ODI Worldcup 2023: वनडे वर्ल्ड कप में शामिल होने को लेकर पाक के नखरे फिर शुरू, PCB का नया बहाना

ODI Worldcup 2023: भारत-पाकिस्तान (India vs Pakistan) के बीच एशिया कप (Asia Cup) के आयोजन को लेकर पिछले कई दिनों से विवाद चल रहा था। एशियन क्रिकेट काउंसिल (Asian Cricket Council) की बैठक में इस विवाद का हल निकाला गया और पाकिस्तान (Pakistan) द्वारा प्रस्तावित हाइब्रिड मॉडल (Hybrid Model) के जरिए एशिया कप का आयोजन सुनिश्चित किया गया है। हाइब्रिड मॉडल में एशिया कप के मैच पाकिस्तान और श्रीलंका (Sri Lanka) में खेले जाने हैं। एसीसी की बैठक में हाइब्रिड मॉडल के तहत एशिया कप सुनिश्चित होने के बाद पाकिस्तान इस साल भारत (India) में होने वाले एकदिवसीय विश्व कप (Oneday World Cup) के लिए भारत आने तैयार हो गया था। लेकिन एक बार फिर पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (Pakistan Cricket Board) के चेयरमैन (Chairman) नजम सेठी (Nazam Sethi) ने वनडे वर्ल्ड कप (ODI World Cup) में पाकिस्तान के आगमन पर संशय बताकर, थमते विवाद को फिर से हवा दे दी है।
वनडे वर्ल्ड कप को लेकर नजम सेठी का बयान
नजम सेठी ने कहा कि उनकी भागीदारी दो शर्तों पर निर्भर करती है। पहला सरकार फैसला करेगी कि पाक टीम भारत में विश्व कप खेलने जाएगी या नहीं और दूसरा यह कि वो किस जगह जाएंगे। नजम सेठी ने कहा “यह हमारी सरकार है जिसे फैसला करना है। जैसे जब भारत की बात आती है, तो उनकी सरकार तय करती है कि वे कब खेलेंगे। इस तरह हमसे यह पूछने का कोई मतलब नहीं है कि क्या हम अहमदाबाद में खेलेंगे। समय आने पर पहले यह तय होगा कि हम जा रहे हैं या नहीं और फिर सरकार तय करती है कि हम कहां जाएंगे। हमारा निर्णय इन दो महत्वपूर्ण बातों पर निर्भर करेगा।”
पाकिस्तान को श्रीलंका के साथ संयुक्त रूप से एशिया कप 2023 की मेजबानी का अधिकार मिलने के ठीक एक दिन बाद, पीसीबी अध्यक्ष नजम सेठी ने शुक्रवार को स्पष्ट कर दिया कि आगामी 2023 एकदिवसीय विश्व कप में पाकिस्तान क्रिकेट टीम की भागीदारी पाकिस्तान सरकार की मंजूरी पर निर्भर करती है। भारत में होने वाले वनडे वर्ल्डकप 2023 में पाकिस्तान के साथ भारत का हाई वोल्टेज मैच गुजरात के अहमदाबाद में होने की उम्मीद है। हालांकि, पाकिस्तान अहमदाबाद शहर में मैच खेलने को तैयार नहीं है।
एशिया कप 2023 का शेड्यूल
एशिया कप 2023 का टूर्नामेंट 31 अगस्त से 17 सितंबर को तक चलेगा। इसमें दो ग्रुप होंगे, प्रत्येक ग्रुप की दो टीमें सुपर फोर के लिए क्वालीफाई करेंगी। सुपर फोर की शीर्ष दो टीमें फिर फाइनल में आमने-सामने होंगी। भारत और पाकिस्तान को नेपाल के साथ एक ग्रुप में रखा गया है, जबकि श्रीलंका, बांग्लादेश और अफगानिस्तान दूसरे ग्रुप में हैं। श्रीलंका एशिया कप की गत विजेता है, जबकि भारत ने एशिया कप आखिरी बार 2018 में यूएई में 50 ओवर के प्रारूप में आयोजित टूर्नामेंट जीता था।
Also Read: Haribhoomi Explainer: 'क्रिकेट की मौत' के बाद शुरू हुआ एशेज, जानिए इतिहास और आंकड़े...
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS