Coronavirus की वजह से नहीं मिल पाई डैरेन सैमी को नागरिकता

Coronavirus : वेस्टइंडीज के पूर्व कप्तान डैरेन सैमी को आज पाकिस्तान में मादक नागरिकता देने का फैसला लिया था, पाकिस्तान ने पिछले कुछ दिनों पूर्व ही इस बात की घोषणा की थी। पाकिस्तान के राष्ट्रपति डॉ आरिफ अल्वी डेरेन सैमी को कल यानी 23 मार्च को पाकिस्तान के सर्वोच्च नागरिकता अवार्ड और ऑनरेरी नागरिकता से नवाजने वाले थे, लेकिन कोरोना वायरस के कारण इस कार्यक्रम को रद्द कर दिया गया है।
कोरोना वायरस के कारण रद्द हुए इस प्रोग्राम के बाद डैरेन सैमी ने सोशल मीडिया पर एक संदेश दिया, जिसमे उन्होंने पाकिस्तान के लोगों से कोरोना वायरस को लेकर सतर्कता बरतने को भी कहा।
डैरेन सैमी ने अपने संदेश में लिखा, सभी पाकिस्तानी लोगों को पाकिस्तान दिवस की शुभकामनाएं। आज मुझे इस्लामाबाद में निशान ए पाकिस्तान अवार्ड ग्रहण करना था, लेकिन कोरोना वायरस के फैलते प्रभाव को देखते हुए इसे स्थगित कर दिया गया। मै आप सबसे कहना चाहता हूं कि आप कोरोना वायरस से बचने को लेकर सभी जरुरी उपायों को अपनाएं, हम सब एक साथ है और आप ऐसा बचाव कर खुद को और दूसरों को बचाएंगे। आप सभी अपने घर पर भी सोशल डिस्टेंसिंग बनाकर रहें, और ध्यान रहे है कि बार बार हाथ धोए, और बिना हाथ धोए अपने चेहरे, आंखों को बिलकुल भी न छुएं।
View this post on InstagramA post shared by daren (@darensammy88) on
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS