पाकिस्तान के तूफानी गेंदबाज मोहम्मद आमिर ने क्रिकेट को कहा अलविदा

पाकिस्तान के तेज गेंदबाज मोहम्मद आमिर ने शुक्रवार को टेस्ट क्रिकेट से संन्यास की घोषणा कर दी। जुलाई 2009 में आमिर ने श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट में डेब्यू किया था। आमिर ने 36 टेस्ट मैचों में पाकिस्तान का प्रतिनिधित्व किया, जिसमें 30.47 की औसत से 119 विकेट लिए। अप्रैल 2017 में वेस्टइंडीज के खिलाफ 44 रन पर छह विकेट उनका सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी प्रदर्शन था।
Pakistan Cricket Board (PCB): Fast bowler Mohammad Amir announces retirement from Test Cricket. (File pic) pic.twitter.com/qLpHn6e4kK
— ANI (@ANI) July 26, 2019
बता दें कि मोहम्मद आमिर पर 2011 में स्पॉट फिक्सिंग का भी आरोप लगा था। जिसके बाद उनपर पांच साल का बैन लगा था। 2016 में बैन के बाद वापसी करते हुए आमिर 22 टेस्ट खेले, जिसमें 62 विकेट लिए। टेस्ट से रिटायरमेंट लेने पर मोहम्मद आमिर ने कहा कि क्रिकेट के सबसे बड़े प्रारूप (टेस्ट क्रिकेट) में पाकिस्तान का प्रतिनिधत्व करना बेहद सम्मान की बात है। मैंने लंबे संस्करण से दूर जाने का फैसला इसलिए किया है ताकि मैं वनडे और टी20 मैचों पर ध्यान केंद्रित कर सकूं।
आमिर ने आगे कहा कि मैं पीसीबी को पाकिस्तान की ओर खेलने का अवसर देने के लिए धन्यवाद देना चाहता हूं। और मैं अपने कोचों का भी आभारी हूं जिन्होंने मुझे अपने करियर के विभिन्न चरणों में तैयार किया है।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS