पाकिस्तान लीग में भारतीयों की एंट्री पर बवाल, PCB की बढ़ी मुश्किलें

खेल। कोरोना (coronavirus) के कारण पाकिस्तान सुपर लीग (Pakistan Super League) के मौजूदा सीजन के बाकी मैच अब यूएई (UAE) में होने जा रहे हैं। वहीं पीएसएल की शुरुआत इसी महीने 7 जून से हो सकती है। जबकि फाइनल मुकाबला 20 के बदले 24 जून को खेले जाने की संभावना है। इन सबके बीच अबुधाबी स्वास्थ्य मंत्रालय (Health ministry of Abu Dhabi) ने टूर्नामेंट में भारतीयों (Indians) की मौजूदगी को लेकर आपत्ति जताई है।
दरअसल यूएई सरकार (government of UAE) ने कोरोना वायरस के मामलों के मद्देनजर भारत और दक्षिण अफ्रीका को रेड लिस्ट में डाला है। लेकिन पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने विशेष अनुमति लेकर दोनों देशों से आने वाले ब्रॉडकास्टर्स को वीजा दिलवाया। टूर्नामेंट कवर करने वाले भारतीय और दक्षिण अफ्रीकी कर्मचारी वहां पहुंच भी चुके हैं, इसके बाद सवाल उठाना समझ से परे है। वहीं सभी भारतीय प्रोफेशनल्स दुबई में क्वारंटीन में हैं। सूत्रों के मुताबिक यूएई सरकार इस मामले में आखिरी फैसला बुधवार को लेगी। अगर उन्हें अबु धाबी में रहने की अनुमति मिलती है, तो टूर्नामेंट 7 जून से शुरू हो सकता हैं। लेकिन अगर ऐसा नहीं हुआ तो पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) मुश्किल में पड़ सकता है।
टूर्नामेंट की तारीख बदल सकती है
बता दें कि पाकिस्तानी मीडिया DAWN के सूत्रों के मुताबिक पीसीबी ने पूरे मामले से फ्रैंचाइजी मालिकों को अवगत करा दिया है। एक बैठक में टूर्नामेंट के नए कार्यक्रम पर भी बातचीत की गई है। यह भी पता चला है कि पाकिस्तानी टीम पहले 23 जून को इंग्लैंड रवाना होने वाली थी। अब पीसीबी ने इसे 25 जून कर दिया है। पाकिस्तानी दल के इंग्लैंड रवाना होने में दो दिन की देरी से निश्चित रूप से पीसीबी को लीग में डबल हेडर की संख्या कम करने में मदद मिलेगी।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS