World Cup 2023: भारत आने से पहले बाबर आजम पर पाकिस्तान में लगा जुर्माना, 2000 रुपये देकर छूटे

World Cup 2023: भारत आने से पहले बाबर आजम पर पाकिस्तान में लगा जुर्माना, 2000 रुपये देकर छूटे
X
Babar Azam News: यह घटनाक्रम वनडे विश्व कप के लिए पाकिस्तान क्रिकेट टीम के भारत रवाना होने से ठीक 36 घंटे पहले हुई है। पढ़िये आजम ने किस नियम का उल्लंघन किया, जिस कारण मुसीबत में फंस गए।

World Cup 2023: पाकिस्तान क्रिकेट टीम के कप्तान बाबर आजम को लेकर एक खबर सामने आई है। विश्व कप के लिए भारत रवाना होने से पहले आजम खान पाकिस्तान में मुसीबत में फंस गए। उन पर 2000 रुपये का जुर्माना लगाया गया। आजम खान अपने बचाव मेें कुछ भी कह नहीं सके और जुर्माना अदा करने के बाद ही उस मुसीबत से छूटे। तो चलिये बताते हैं कि आखिरकार आजम खान ने ऐसी क्या गलती कि जिससे वो पुलिस के निशाने पर आ गए।

बाबर पर 2000 का लगा जुर्माना

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, बाबर आजम पर लाहौर के गुलबर्ग में यातायात नियम तोड़ने का आरोप में 2000 का जुर्माना लगाया गया था। इसके तहत बाबर को दोषी पाया गया। बिना लाइसेंस के गाड़ी चलाना और लेन उल्लंघन का आरोप बाबर पर लगा है। बताया जा रहा है कि बाबर के पास ड्राइवर का लाइसेंस नहीं था। यह घटनाक्रम पाकिस्तान क्रिकेट टीम के वनडे विश्व कप के लिए भारत रवाना होने से ठीक पहले हुई है।

वर्ल्ड कप के लिए पाकिस्तान का सफर 6 अक्टूबर से शुरू होगा

पाकिस्तान अपना एकदिवसीय विश्व कप अभियान 6 अक्टूबर से शुरू करेगा। इस दौरान पाकिस्तान का पहला मुकाबला नीदरलैंड से होगा। पाकिस्तान का दूसरा मुकाबला 10 अक्टूबर को श्रीलंका से होगा। वहीं, पाकिस्तान 14 अक्टूबर को अहमदाबाद में अपने चिर प्रतिद्वंद्वी भारत से भिड़ेगा। टूर्नामेंट की शुरुआत से पहले, वे हैदराबाद में 29 सितंबर और 3 अक्टूबर को दो अभ्यास मैच भी खेलेंगे।

Also Read: World Cup 2023: पाकिस्तान और न्यूजीलैंड का मैच आप स्टेडियम में नहीं देख पाएंगे, जानिये वजह

Tags

Next Story