2 साल तक क्रिकेट से दूर रहने के बाद इस गेंदबाज ने मचाया 'गदर', अश्विन को भी छोड़ा पीछे

खेल। पाकिस्तान (Pakistan) ने जिम्बाब्वे (Zimbabwe) को हरारे टेस्ट (Harare test) में 147 रनों से हराकर सीरीज (Series) अपने नाम कर ली। दूसरे टेस्ट में पाकिस्तान ने पहली पारी में 510 रन बनाए जिसके जवाब में मेजबान जिम्बाब्वे पहली पारी में महज 132 और दूसरी पारी में 231 रनों पर समेट दिया। पाकिस्तान की जीत में आबिद अली (Abid Ali) ने नाबाद 215 रन और अजहर अली (Azhar Ali) ने 126 रन बनाकर बड़ा योगदान दिया। हालांकि, पाक की जीत के हीरो रहे उसके गेंदबाज। जिन्होंने दोनों पारियों में जिम्बाब्वे के बल्लेबाजों पर कहर बरपाया। जिसके बाद मेजबान टीम के बल्लेबाजों ने पाकिस्तान के गेंदबाजों के सामने घुटने टेक दिए। वहीं इस मैच में खासतौर पर हसन अली (Hasan Ali) ने जिम्बाब्वे को काफी दर्द दिया। दाएं हाथ के इस तेज गेंदबाज ने पहली पारी में सिर्फ 27 रन देकर 5 विकेट अपने नाम किए। तो दूसरी पारी में हसन अली एक भी विकेट लेने में कामयाब नहीं हुए। लेकिन उन्हें टेस्ट सीरीज (Test Series) के सबसे अच्छे खिलाड़ी के रूप में चुना गया।
बता दें कि, हसन अली ने जिम्बाब्वे के खिलाफ टेस्ट सीरीज में 4 पारियों में सबसे ज्यादा 14 विकेट चटकाए। दोनों टेस्ट मैचों में हसन अली ने एक पारी में पांच विकेट लेने का कारनामा किया। इसके साथ ही उन्होंने अपनी इस दमदार गेंदबाजी की बदौलत साल 2021 में सबसे ज्यादा विकेट हासिल करने का कारनामा भी किया।
विकेट लेने के मामले में हसन अली नंबर 1 पर काबिज
वहीं, क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट की बात करें तो हसन अली इस साल सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए हैं। उन्होंने 15 पारियों में सबसे ज्यादा 40 विकेट अपने नाम किये हैं। हसन अली ने भारतीय टीम के हरफनमौला आर अश्विन को भी पछाड़ दिया है। जिन्होंने 10 पारियों में 34 विकेट लिये हैं। वैसे अश्विन वनडे और टी20 क्रिकेट नहीं खेलते हैं। इसके साथ ही 29 विकेट लेकर तीसरे नंबर पर शाहीन अफरीदी हैं।
2 साल तक टीम से बाहर रहे हसन अली
गौरतलब है कि, हसन अली साल 2019 में चोट के चलते पाकिस्तानी टीम से बाहर हो गए थे। उनकी चोट इतनी गंभीर थी कि उन्हें वापसी करने में पूरे दो साल लग गए। इस दौरान हसन अली मानसिक तौर पर काफी टूट गए थे। दरअसल, हसन अली ने एक इंटरव्यू में बताया था कि वो रोज कमरे में अकेले बैठकर रोते रहते थे। हालांकि हसन अली इसके बाद दमदार वापसी की। 26 जनवरी, 2021 को हसन अली ने चोट के बाद पहला टेस्ट मैच खेला और तब से कुल 8 पारियों में उन्होंने 26 विकेट चटकाए हैं। 6 टी20 में हसन अली ने 13 विकेट लिये हैं और एक वनडे मैच में उनके नाम 2 विकेट हैं। साफ है उन्होंने चोट के बाद जबरदस्त वापसी की है और अब वो पहले से काफी ज्यादा फिट भी दिखाई दे रहे हैं।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS