Sourav Ganguly के बयान से पाकिस्तानी परेशान, PCB को बनाया निशाना

एशिया कप को लेकर एशियाई क्रिकेट कॉउन्सिल ने आधिकारिक घोषणा कर दी है कि 2020 में होने वाला एशिया कप टूर्नामेंट स्थगित हो गया है। एसीसी ने एशिया कप 2020 को स्थगित करने के साथ बताया कि इसका आयोजन अगले वर्ष श्रीलंका में होगा जबकि 2022 वाला टूर्नामेंट पाकिस्तान के साथ बदला गया है।
एशिया कप 2020 की ये घोषणा बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली ने एक दिन पहले ही एक शो के दौरान कर दी थी। सौरव गांगुली के बयान के बाद पाकिस्तान में क्रिकेट फैंस ने पीसीबी को निशाने पर लेते हुए कहा कि आखिर पाकिस्तान इस आयोजन के लिए मेजबानी कर रहा था, तो सौरव गांगुली ने पहले इसकी घोषणा कैसे कर दी।
एशियाई क्रिकेट कॉउन्सिल ने गांगुली के बाद की थी घोषणा
सौरव गांगुली के बयान के एक दिन बाद एशियाई क्रिकेट कॉउन्सिल ने भी इसकी आधिकारिक घोषणा कर दी, इस पर पाकिस्तानी दर्शक और भड़क गए। पाकिस्तानी फैंस इस बात से नाराज थे कि पीसीबी ने एशिया कप 2020 के स्थगित की घोषणा क्यों नहीं की, जबकि सौरव गांगुली ने इसकी घोषणा पहले ही कर दी।
- Ganguly's statement was not received well at the PCB where an official said that since Pakistan are the host of the event, therefore the announcement about it's fate should have been made by the PCB.https://t.co/LfKJ5j4yxz pic.twitter.com/vxRlM8J1y8
— Asif Khan (@mak_asif) July 9, 2020
कॉउन्सिल के बयान आने से पहले तो पाकिस्तानी पूर्व क्रिकेटर रशीद लतीफ ने दादा को आईपीएल पर ध्यान देने तक की बात कह दी थी। रशीद लतीफ ने कहा था कि एशिया कप 2020 स्थगित हो या नहीं, इसकी घोषणा कॉउन्सिल करेगा या पीसीबी। सौरव गांगुली को भारतीय क्रिकेट और आईपीएल पर ध्यान देना चाहिए।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS