इंग्लैंड दौरे के लिए पाकिस्तान की तैयारी, 3 महीने अलग रहेगी टीम

Pakistan Vs England : इंग्लैंड दौरे (England Tour) के लिए पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (Pakistan Cricket Board) ने तैयारी लगभग पूरी कर ली है। अगस्त से शुरू होने वाले इंग्लैंड दौरे के लिए पाकिस्तान क्रिकेट टीम (Pakistan Cricket Team) में शामिल क्रिकेटर्स को तीन महीनों तक अलग रहना पड़ेगा, वहीं असुरक्षा महसूस होने पर क्रिकेटर्स के पास विकल्प होगा कि वो टीम से अपना नाम वापस ले लें। पीसीबी (PCB) ने आश्वस्त किया है कि इंग्लैंड दौरे पर पाकिस्तान क्रिकेटर के स्वास्थ्य और सुरक्षा को लेकर कोई भी कॉम्प्रोमाइज नहीं किया जाएगा।
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने सीईओ वसीम खान (PCB CEO Wasim Khan) ने कहा है कि टीम के खिलाड़ियों को लगभग तीन महीने तक बायो सिक्योर एन्वॉयरन्मेंट में रहना होगा, वहीं टीम के खिलाड़ियों के पास मौका रहेगा कि वह दौरे से अपना नाम वापस ले लें।
गद्दाफी स्टेडियम में ठहरेगी पाकिस्तान टीम
पाकिस्तान क्रिकेटर जून में अपनी तैयारियों को शुरू करेगी, और तब से टीम के खिलाड़ियों को गद्दाफी स्टेडियम में व्यवस्थिति किया जाएगा। पाकिस्तान क्रिकेटर्स के भोजन, और रुकने की व्यवस्था भी गद्दाफी स्टेडियम और एनसीए में होगी। आपको बता दें कि इंग्लैंड दौरे पर पाकिस्तान क्रिकेट टीम को तीन अंतर्राष्ट्रीय टेस्ट और तीन टी20 मुकाबले खेलने हैं। लॉकडाउन के बाद यह पहली टेस्ट सीरीज होगी।
इंग्लैंड क्रिकेट टीम भी कर रही है तैयारी
इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड ने भी इस सीरीज को लेकर तैयारी शुरू कर दी है, इस कड़ी में ईसीबी ने पहले गेंदबाजों को और फिर बल्लेबाजों को प्रैक्टिस करने की अनुमति दी है। कोरोनावायरस के विरुद्ध सावधानियों को लेकर इस सीरीज में नए रूल्स भी लागू होंगे, इसमें गेंद पर लार और पसीना लगाने पर प्रतिबंध रहेगा!
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS