पाकिस्तानी क्रिकेटर Hasan Ali को ऑपरेशन के लिए जाना पड़ सकता है विदेश, पीठ की समस्या से परेशान है हसन

पाकिस्तानी क्रिकेटर Hasan Ali को ऑपरेशन के लिए जाना पड़ सकता है विदेश, पीठ की समस्या से परेशान है हसन
X
Hasan Ali : Pakistani Cricket Board ने हसन अली की मेडिकल रिपोर्ट और टेस्ट रिपोर्ट ऑस्ट्रेलिया व अन्य देशों में स्पेशलिस्ट (Back Pain Specialist) के पास भेजी है। अगर स्पेशलिस्ट हसन अली के ऑपरेशन (Hasan Ali Back Operation) को लेकर कहते हैं तो पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड उन्हें ऑस्ट्रेलिया या किसी अन्य देश ऑपरेशन के लिए भेजेंगे।

पाकिस्तानी तेज गेंदबाज (Pakistani Fast Bowler) हसन अली (Hasan Ali Cricketer) को लेकर खबर है कि उनको पीठ में बहुत परेशानी (Back Injury) हो रही है, इसके चलते उन्हें पीठ के ऑपरेशन (Back Pain Operation) के लिए विदेश जाना पड़ सकता है। खबरों के अनुसार हसन अली (Pakistani Cricketer Hasan Ali) को अप्रैल से ही पीठ दर्द में काफी तकलीफ है।

इसी के चलते पीसीबी (Pakistani Cricket Board) ने हसन अली की मेडिकल रिपोर्ट और टेस्ट रिपोर्ट ऑस्ट्रेलिया व अन्य देशों में स्पेशलिस्ट (Back Pain Specialist) के पास भेजी है। अगर स्पेशलिस्ट हसन अली के ऑपरेशन (Hasan Ali Back Operation) को लेकर कहते हैं तो पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (Pakistan Cricket Baord) उन्हें ऑस्ट्रेलिया या किसी अन्य देश में पीठ के ऑपरेशन के लिए भेजेंगे।

हसन अली के पास दो विकल्प

क्रिकेटर हसन अली के पास ऑपरेशन से बचने को लेकर उपाय हैं कि वह अधिक समय तक इसका उपचार करवाएं, ऐसी स्थिति में हसन अली ऑपरेशन करवाने से बच सकते हैं। वहीं जल्दी ट्रीटमेंट के लिए हसन अली को ऑपरेशन करना पड़ेगा। हालांकि हसन अली का ऑपरेशन होगा या इसे उपचार से ही ठीक किया जाएगा, इसका फैसला स्पेशलिस्ट की राय पर ही लिया जाएगा।

Also Read- Faf Du Plessis ने T20 World Cup के आयोजन पर दिया सुझाव, कहा- 2 हफ्तों तक रहेंगे अलग

हसन अली ने पिछले वर्ष भारतीय लड़की शामिया आरजू (Hasan Ali Wife Shamia Arzoo) के साथ विवाह किया था। मोहसिन खान और शोएब मालिक के बाद हसन अली भारतीय लड़की से शादी करने वाले चौथे पाकिस्तानी क्रिकेटर हैं। आपको बता दें कि हसन अली पाकिस्तानी के उभरते हुए तेज गेंदबाज हैं, 25 वर्षीय हसन अली ने पाकिस्तान के लिए 53 एकदिवसीय और 30 टी20 मुकाबले खेले हैं।

Tags

Next Story