इस दिग्गज क्रिकेटर ने अपनी बहन से ही कर ली शादी, वजह जानकर रह जाएंगे हैरान

Shahid Afridi Wedding (शाहिद अफरीदी की शादी) आधुनिक समाज में कजिन बहन के साथ शादी करना अच्छा नहीं माना जाता है, हालांकि पाकिस्तान में यह आम बात है। पाकिस्तान में कई सेलिब्रेटी ने अपनी कजिन बहन के साथ शादी किया है। जिसमें पाकिस्तान के दिग्गज ऑलराउंडर शाहिद अफरीदी (Shahid Afridi) का नाम भी शामिल है। बूम बूम के नाम से मशहूर शाहिद अफरीदी को विस्फोटक बल्लेबाजी के लिए जाना जाता है, हालांकि अफरीदी अपने पर्सनल लाइफ को लेकर भी सुर्खियों में रहे हैं।
दरअसल पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर शाहिद अफरीदी की शादी (Shahid Afridi Wedding) उनकी ममेरी बहन नादिया (Nadia) से हुई है, जो पेशे से डॉक्टर भी है। शाहिद अफरीदी और उनकी ममेरी बहन नादिया की शादी 22 अक्टूबर 2000 को हुई थी। इस समय अफरीदी और नादिया चार प्यारी बेटियों के माता-पिता हैं। नादिया से शादी करने के बाद पहले मैच में ही अफरीदी ने शानदार ऑलराउंडर प्रदर्शन किया था। उन्होंने इस मैच में अर्धशतक लगाने के साथ ही जबरदस्त गेंदबाजी करते हुए पांच विकेट भी लिए थे।
नादिया से शादी करने के बारे में बात करते हुए शाहिद अफरीदी ने एक इंटरव्यू में बताया था कि एक बार वे कुछ दिनों के लिए घर से बाहर जा रहे थे, तब जाने से पहले उन्होंने अपने पिता से मजाकिया अंदाज में अपने लिए लड़की ढूंढने को कह दिया। शादी की बात अफरीदी ने मजाक में कही थी, लेकिन उनके पिता ने इसे सच समझ लिया। जब अफरीदी लौटे तो उनके पिता ने उन्हें बताया कि मैंने तेरे लिए लड़की ढूंढ ली है। शाहिद की होने वाली वाइफ कोई और नहीं उनके मामा की बेटी नादिया थीं, जिसे वे बचपन से जानते थे।
बता दें कि शाहिद अफरीदी की गिनती पाकिस्तान ही नहीं दुनिया के टॉप ऑलराउंडरों में होती है। शाहिद अफरीदी ने पाकिस्तान की ओर से खेले 398 वनडे मैचों में 23.57 की औसत से 8,064 रन बनाए हैं, जिसमें 6 शतक और 39 अर्धशतक शामिल है। इतना ही नहीं उन्होंने 398 वनडे मैचों में 395 विकेट भी लिए हैं।
अफरीदी ने 99 टी20 इंटरनेशनल मैचों में 1,416 रन बनाए हैं, जिसमें 4 अर्धशतक शामिल है। अफरीदी ने टी20 इंटरनेशनल मैचों में 98 विकेट लिए हैं। हालांकि शाहिद अफरीदी ने बहुत कम टेस्ट मैच खेला है। उन्होंने पाकिस्तान की ओर से खेले 27 टेस्ट मैचों में 1,716 रन बनाए हैं, जिसमें 5 शतक और 8 अर्धशतक शामिल है। टेस्ट मैचों में शाहिद अफरीदी ने 48 विकेट लिए हैं।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS