पाकिस्तान के 7 और क्रिकेटर्स कोरोना पॉजिटिव, बाबर आजम की भी आई रिपोर्ट

पाकिस्तान के 7 और क्रिकेटर्स कोरोना पॉजिटिव, बाबर आजम की भी आई रिपोर्ट
X
Pakistan Cricket Team : इंग्लैंड बनाम पाकिस्तान सीरीज अगस्त से शुरू हो सकती है, इस सीरीज के लिए पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने 29 क्रिकेटर्स की सूचि जारी की थी, जिनमे से 10 क्रिकेटर्स कोरोना पॉजिटिव हो चुके हैं।

पाकिस्तानी क्रिकेट टीम में 7 और क्रिकेटर्स की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। पाकिस्तानी क्रिकेटर्स वहाब रियाज, मोहम्मद हाफिज, फखर जमान आदि क्रिकेटर्स समेत 7 और क्रिकेट्स कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं, जबकि कल आज तीन पाकिस्तानी क्रिकेट्स की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी।

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने कराची लाहौर और पेशावर में कोरोना जांच शिविर आयोजित किया था, जिन्हे उन क्रिकेटर्स की कोरोना जांच की गई थी जो आगामी इंग्लैंड दौरे के लिए पाकिस्तानी टीम में शामिल थे। इन सभी जगहों पर कुल 35 लोगों की जांच की गई थी, जिंनमे 7 क्रिकेटर्स और एक स्टाफ के मेंबर की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई थी।

पाकिस्तान क्रिकेट्स कोरोना पॉजिटिव

इंग्लैंड बनाम पाकिस्तान सीरीज अगस्त से शुरू हो सकती है, इस सीरीज के लिए पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने 29 क्रिकेटर्स की सूचि जारी की थी, जिनमे से 10 क्रिकेटर्स कोरोना पॉजिटिव हो चुके हैं।

कोरोना पॉजिटिव आए 7 क्रिकेट्स ये हैं - फखर जमान (Fakhar Zaman), इमरान खान (Imran Khan), काशिफ भट्टी (Kashif Bhatti), मोहम्मद हफीज (Mohammad Hafeez), मोहम्मद हसनैन (Mohammad Hasnain), मोहम्मद रिजवान (Mohammad Rizwan), वहाब रियाज (Wahab Riaz)।

इसके आलावा पाकिस्तान क्रिकेट टीम में बाबर आजम (Babar Azam Corona Report), सरफराज अहमद, नसीम शाह, सोहैल खान आदि क्रिकेटर्स समेत 16 क्रिकेटर्स नेगेटिव आए हैं, जो आगे की प्रक्रिया में शामिल रहेंगे। खबर के मुताबिक पाकिस्तान क्रिकेट टीम 28 जून को इंग्लैंड के लिए रवाना होगी।

Tags

Next Story