दानिश कनेरिया ने की पांड्या की तारीफ, पाकिस्तानी क्रिकेटरों की लगाई क्लास

दानिश कनेरिया ने की पांड्या की तारीफ, पाकिस्तानी क्रिकेटरों की लगाई क्लास
X
भारत व ऑस्ट्रेलिया के बीच वनडे व टी-20 सीरीज खत्म हो चुकी हैं। इन दोनों में सीरीज में भारतीय ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या ने जबरदस्त प्रदर्शन किया है। जिससे प्रभावित होकर पाकिस्तानी हिंदू क्रिकेटर दानिश कनेरिया ने पांड्या की तारीफें की हैं व साथ ही पाकिस्तानी क्रिकेटरों पर करारे वार किये हैं।

भारतीय क्रिकेट टीम ऑस्ट्रेलिया दौरे पर गई हुई है। जहां भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीमों के बीच सीमित ओवरों की सीरीज खेली जा चुकी हैं। जिसमें से ऑस्ट्रेलिया ने 2-1 से वनडे इंटरनैशनल सीरीज जीती है। वहीं भारत ने टी-20 इंटरनैशनल सीरीज 2-1 से अपने नाम की है। वहीं अब भारत और ऑस्ट्रेलिया दोनो ही टीमें इंटरनैशनल टेस्ट मैच की सीरीज खेलने की तैयारी कर रही हैं।

भारत व ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली गईं अब दोनों सीरीज में ऑलरांउडर हार्दिक पांड्या ने जबर्दस्त प्रदर्शन किया है। वनडे के बाद खेली गई टी-20 इंटरनैशनल सीरीज में हार्दिक पांड्या को मैन ऑफ द सीरीज से भी नवाजा गया है। हार्दिक पांड्या ने अपना मैन ऑफ द सीरीज पुरस्कार युवा तेज गेंदबाज टी नटराजन को सौंप दिया था। टी नटराजन ने अपनी गेंदबाजी से सबको काफी प्रभावित किया। हार्दिक पांड्या द्वारा किये गये इस जबरदस्त प्रदर्शन के पाकिस्तानी हिंदू क्रिकेटर दानिश कनेरिया भी मुरीद हो गये। जिसके लिये दानिश कनेरिया ने हार्दिक पांड्या की जमकर तारीफें की हैं। वहीं कनेरिया ने पाकिस्तानी क्रिकेटरों के खिलाफ जमकर करारे वार किये हैं।

टी नटराजन ने ऑस्ट्रेलिया से खेली गई टी-20 इंटरनैशनल सीरीज में 13.83 की औसत से सबसे ज्यादा 4 विकेट हासिल किये हैं। वरुण चक्रवर्ती के चोटिल होने के बाद टी नटराजन को टी-20 इंटरनैशनल टीम में शामिल किया गया था। एकदिवसीय इंटरनैशनल सीरीज से पहले टी नटराजन को बैकअप के तौर पर रखा गया था। एक दिवसीय सीरीज के आखिरी मैच के साथ टी नटराजन ने इंटरनैशनल क्रिकेट में डेब्यू किया था। टी नटराजन ने अपने डेब्यू मैच में दो विकेट झटके थे। हार्दिक पांड्या ने जब नटराजन को अपना मैन ऑफ द सीरीज अवॉर्ड दिया तो फैन्स भी उनके मुरीद हो गये व साथ ही उनकी जमकर तारीफ की।

पाकिस्तानी हिंदू क्रिकेटर दानिश कनेरिया ने ट्विटर पर पांड्या और नटराजन की साथ फोटो शेयर की हैं। साथ ही कनेरिया ने शेयर तस्वीर पर लिखा कि शानदार फोटो, इससे बेहतर कुछ नहीं हो सकता। हार्दिक पांड्या ने मैन ऑफ द सीरीज अवॉर्ड जीतकर नटराजन को देकर दिल जीत लिया, युवा क्रिकेटर को यह बहुत अच्छा लगा होगा व साथ ही इससे उसका आत्मविश्वास बढ़ा होगा। वहीं कनेरिया ने पाकिस्तानी क्रिकेटरों की आलोचना करते हुये लिखा कि हमारे किसी प्लेयर ने ऐसा कभी नहीं किया। सभी पाकिस्तानी क्रिकेटर अपने बारे में सोचते हैं।

Tags

Next Story