पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने खास Video के जरिए इस दिग्गज को दी श्रद्धांजलि

पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने खास Video के जरिए इस दिग्गज को दी श्रद्धांजलि
X
Abdul Qadir Passes Away: पाकिस्तान के पूर्व स्पिनर अब्दुल कादिर (Abdul Qadir) का 63 साल की उम्र में कार्डिएक अरेस्ट की वजह से लाहौर में निधन हो गया। पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर (Shoaib Akhtar) ने ट्विटर पर वीडियो संदेश के जरिए अब्दुल कादिर को श्रद्धांजलि दी है।

Abdul Qadir Dies Shoaib Akhtar

पाकिस्तान के पूर्व स्पिनर अब्दुल कादिर (Abdul Qadir) का 63 साल की उम्र में कार्डिएक अरेस्ट की वजह से लाहौर में निधन हो गया। अब्दुल कादिर पाकिस्तान क्रिकेट टीम के कप्तान और मुख्य चयनकर्ता भी रहे हैं। अब्दुल कादिर के निधन पर वीवीएस लक्ष्मण, हरभजन सिंह, ब्रेट ली, वसीम अकरम, शाहिद अफरीदी, शोएब अख्तर समेत दुनियाभर के क्रिकेटरों ने शोक व्यक्त किया है।

पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर (Shoaib Akhtar) ने ट्विटर पर वीडियो संदेश के जरिए अब्दुल कादिर को श्रद्धांजलि दी है। अख्तर ने कहा कि महान लेग स्पिनर अब्दुल कादिर का निधन। यह दुखद समाचार मिला। उन्होंने कहा कि क्रिकेट में लेग स्पिन को दोबारा जिंदा करने का श्रेय कादिर को जाता है। उन्होंने गेंदबाजों की एक पूरी पीढ़ी को लेग स्पिन बॉलिंग की प्रेरणा दी।

बता दें कि अब्दुल कादिर (Abdul Qadir) ने अपने 16 साल के इंटरनेशनल करियर में पाकिस्तान के लिए 67 टेस्ट और 104 वनडे मैच खेले। कादिर ने 67 टेस्ट मैचों में 236 और 104 वनडे मैचों में 132 विकेट लिए थे। उन्होंने पांच वनडे मैचों में पाकिस्तान की ओर से कप्तानी भी की थी। इसके अलावे वह लंबे समय तक कमेंट्री से भी जुड़े रहे।



भारतीय स्पिनर हरभजन सिंह ने एक फोटो शेयर करते हुए अब्दुल कादिर को श्रद्धांजलि दी है। उन्होंने ट्वीट में लिखा कि अब्दुल कादिर का निधन हैरान करने वाला है। मैं दो साल पहले उनसे मिला था। तब वे पूरी तरह फिट और ऊर्जावान थे। एक चैंपियन गेंदबाज, महान इंसान, आप हमेशा याद आएंगे। परिवार के साथ सहानुभूति।

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App

Tags

Next Story