पाकिस्तानी महिला क्रिकेटर कायनात इम्तियाज ने की सगाई, फोटो शेयर लिखी ये बात

पाकिस्तानी महिला क्रिकेटर कायनात इम्तियाज ने की सगाई, फोटो शेयर लिखी ये बात
X
Pakistani Women Cricketer : कायनात इम्तियाज ने अपना पहला वनडे आयरलैंड के विरुद्ध नवंबर 2011 में खेला था। कायनात इम्तियाज ने अपने अंतर्राष्ट्रीय करियर में 11 वनडे और 12 टी20 मुकाबले खेले हैं।

पाकिस्तानी महिला क्रिकेटर (pakistani women cricketer) कायनात इम्तियाज (kainat imtiaz) ने सोशल मीडिया पर एक खुशखबरी सुनाते हुए कहा - फाइनली मैंने हां कर दी। कायनात इम्तियाज सगाई रचा ली है, कायनात इम्तियाज की सगाई शुक्रवार (kainat imtiaz engagement) को हुई।

कायनात इम्तियाज पाकिस्तानी क्रिकेटर हैं, जो अपनी खूबसूरती को लेकर हमेशा सुर्खियां बटोरती है। 28 वर्षीय कायनात इम्तियाज पाकिस्तान के कराची शहर में रहती हैं। कायनात इम्तियाज एक तेज गेंदबाज है, और उनके तेज गेंदबाज बनने के पीछे झूलन गोस्वामी का हाथ है।

दरअसल वीमेन एशिया कप 2005 में कायनात की मुलाकात भारतीय तेज गेंदबाज झूलन गोस्वामी से हुई, जिसके बाद कायनात ने तेज गेंदबाज बनने की ठानी। कायनात इम्तियाज ने 2010 में अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में डेब्यू किया था। कायनात इम्तियाज ने अपना पहला वनडे आयरलैंड के विरुद्ध नवंबर 2011 में खेला था। कायनात इम्तियाज ने अपने अंतर्राष्ट्रीय करियर में 11 वनडे और 12 टी20 मुकाबले खेले हैं।


Tags

Next Story