Pandora Paper Leak: पेंडोरा पेपर्स लीक में 'क्रिकेट के भगवान' का नाम आया सामने, अनिल अंबानी भी नहीं हैं अछूते

खेल। आज से करीब 5 साल पहले पनामा पेपर्स लीक (Panama Papers Leak) ने पूरी दुनिया को सदमें में डाल दिया था। दुनिया के कई नामचीन हस्तियों के नाम पनामा पेपर लीक में आने से तहलका मच गया था। पूरी दुनिया के सामने खुलासा हुआ था कि कैसे बड़े-बड़े अमीर कारोबारी, हस्तियां टैक्स चोरी करने के लिए किस तरह के हथकंडे अपनाते हैं। लेकिन एक बार फिर एक ऐसा ही खुलासा हुआ है जिसने पूरी दुनिया को हैरान कर दिया है। दरअसल पेंडोरा पेपर्स लीक (Pandora Papers Leak) से खुलासा हुआ है कि दुनिया की नामचीन हस्तियां किस तरह से टैक्स चोरी करती हैं। इस लिस्ट में 'क्रिकेट के भगवान' (God Of Cricket) कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) का नाम भी सामने आया है।
पेंडोरा पेपर लीक क्या है?
करीब 12 मिलियन यानी की 1.2 करोड़ दस्तावेजों को खंगालने के बाद दुनिया भर में चल रही पैसों की हेरा-फेरी का खुलासा इसी पैंडोरा पेपर लीक से हुआ है। बता दें कि ये एक ऐसा लीक है, जो नामचीन हस्तियों की छिपी हुई संपत्ति, टैक्स चोरी के तरीकों और दुनिया के अमीरों और शक्तिशाली लोगों के मनी लॉंड्रिंग का खुलासा करता है। बता दें कि 117 देशों के 600 से ज्यादा
पत्रकारों और मीडिया ऑर्गेनाइजेशन ने कई महीनों तक इस पर लगातार काम किया और कई स्रोतों के जरिए दस्तावेजों को खंगालते हुए कई खुलासे किए हैं। वहीं ये खुलासा इंटरनेशनल कंसोर्टियम ऑफ इन्वेस्टिगेटिव जर्नलिस्ट ने किया है। ये खुलासा दुनिया का सबसे बड़ा खुलासा माना जा रहा है। इसके साथ ही पेंडोरा पेपर्स लीक में दुनियाभर के कई देशों की बड़ी हस्तियों का नाम शामिल हैं। इसमें भारत और पाकिस्तान के भी कई बड़े नेता शामिल है। सचिन तेंदुलकर के साथ ही पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेट कप्तान और मौजूदा प्रधानमंत्री इमरान खान का नाम भी सामने आया है।
वहीं अंग्रेजी अखबार इंडियन एक्सप्रेस ने अपने एक रिपोर्ट में बताया है कि भारत के सबसे अमीर कारोबारी अनिल अंबानी के पास विदेश में 18 कंपनियां हैं। इससे पहले वह ब्रिटेन की एक अदालत में खुद को दिवालिया घोषित कर चुके हैं।
पेंडोरा लीक में सचिन तेंदुलकर का नाम
वहीं रिपोर्ट में खुलासा हुआ है कि पांच साल पहले पनामा पेपर्स लीक के बाद भारतीय नामचीनों ने अपनी संपत्ति को सुव्यवस्थित करना शुरु कर दिया था। इस रिपोर्ट में कहा गया है कि भारत के दिग्गज और क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर ने भी पनामा पेपर्स लीक के तीन महीने बाद ही वर्जिन आइलैंड में मौजूद अपनी संपत्ति को बेचने की कोशिश की थी।
भारत की GDP से ज्यादा है टैक्स चोरी
इस समय ये बताना मुश्किल होगा की पेंडोरा पेपर्स लीक में दुनियाभर के नामचीन हस्तियों ने कितने पैसों की हेराफेरी की है। पेंडोरा पेपर्स लीक करने वाली संस्था आईसीआईजे के अनुसार दुनियाभर में करीब 5.6 ट्रिलियन डॉलर से 32 ट्रिलियन डॉलर तक रुपए विदेशों में बेनामी कंपनियां बनाकर जमा किए गए हैं।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS