Paralympics Tokyo 2020: पैरालंपिक खेलों के लिए सचिन तेंदुलकर ने मांगा समर्थन, एथलीटों को बताया नायक

खेल। 24 अगस्त से टोक्यो पैरालंपिक (Paralympics Tokyo 2020) का आयोजन होने जा रहा है। इसमें भारत की तरफ से 9 अलग-अलग खेलों के इवेंट्स होंगे जिसमें 54 पैरा एथलीट हिस्सा लेंगे। इसके साथ ही पैरालंपिक खेलों में अबतक का भारत का ये सबसे बड़ा दल है। वहीं क्रिकेट का भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर (Sachin tendulkar) ने देशवासियों को पैरा एथलीटों को समर्थन देने की अपील की है। साथ ही मास्टर ब्लास्टर ने इन पैरा एथलीटों को वास्तविक जीवन का नायक बताया है।
असल जिंदगी के नायक
दरअसल तेंदुलकर ने अपने एक बयान में कहा कि ये पैरालंपिक खेलों का समय है और मैं सभी भारतीयों से टोक्यो में भाग ले रहे देश के 54 एथलीटों का समर्थन करने की अपील करता हूं। साथ ही उन्होंने कहा कि पैरा खिलाड़ियों का ये सफर सभी को सीख देता है कि अगर कुछ कर गुजरने का जज्बा और द्दढ़ संकल्प हो तो इन्सान कुछ भी कर सकता है। सचिन तेंदुलकर ने कहा कि मेरा मानना है कि ये खास क्षमताओं वाले खिलाड़ी नहीं बल्कि असाधारण क्षमता वाले महिला और पुरुष हैं जो हम सभी के लिए असल जिंदगी के नायक हैं।
पैरा-एथलीट के जीवन से मिलती है सीख
सचिन तेंदुलकर ने आगे कहा कि इन एथलीटों के जीवन से हमें सीख मिलती है। ये महिला और पुरुष एथलीट अपने जुनून, प्रतिबद्धता और द्दढ़ संकल्प के साथ किसी भी काम को आसानी से कर सकते हैं। पैरालंपिक में भाग लेने वाले हर खिलाड़ी का समर्थन करना जरूरी है। परिणाम चाहे जो हो। साथ ही उन्होंने कहा कि जैसा समर्थन हम क्रिकेट और ओलंपिक के खिलाड़ियों को देते हैं वैसा ही समर्थन हमें पैरा एथलीटों को भी देना चाहिए जिससे हम बेहतर समाज की स्थापना कर सकें।
सचिन ने कहा कि केवल पदक विजेताओं का ही नहीं बल्कि सभी को हौसला अफजाई की जरूरत है। उन्होंने कहा कि मैंने कई जगह पढ़ा कि हम 10 से ज्यादा पदक जीत सकते हैंष मुझे उम्मीद है कि हम और पदक जीतेंगे। रियो में हमने चार पदक जीते थे इसलिए अगर इस बार हम 10 से ज्यादा पदक जीतते हैं तो ये बहुत बड़ा बदलाव होगा जिसका हम सभी को उत्सव मनाना चाहिए।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS