पार्थिव पटेल 18 साल के क्रिकेट करियर में भारत के लिये नहीं लगा पाये कोई भी शतक

भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज पार्थिव पटेल ने बुधवार को क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट से संन्यास की घोषणा कर दी। इससे पहले पार्थिव पटेल ने भारतीय क्रिकेट टीम के लिये 18 साल क्रिकेट खेला। वैसे तो इन्हें भारतीय क्रिकेट टीम में ज्यादा मौके नहीं मिले। फिर भी पार्थिव पटेल को भारतीय क्रिकेट टीम की ओर से तीनों फॉर्मेट में कुल मिलाकर 65 मैचों में खेलने का मौका मिला। लेकिन पार्थिव पटेल इस दौरान भारत के लिये किसी भी फॉर्मेट में कोई शतक नहीं जड़ सके।
विकेटकीपर बल्लेबाज पार्थिव पटेल ने 2002 में इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट मैच से अपने क्रिकेट जीवन की शुरुआत की थी। इसके साथ ही पार्थिव पटेल सबसे कम उम्र में बतौर विकेटकीपर बल्लेबाज के तौर पर टेस्ट क्रिकेट मैच में डेब्यू करने वाले खिलाड़ी बने। वैसे तो पार्थिव चौथे सबसे युवा भारतीय क्रिकेटर हैं। जिन्होंने टेस्ट क्रिकेट मैच में कम उम्र में डेब्यू किया हो। आपको बता दें, इससे पहले सचिन तेंदुलकर, पीयूष चावला व एल शिवरामकृष्णन के नाम यह रिकॉर्ड रहा है।
पार्थिव पटेल ने 17 साल की उम्र में 2002 में इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट मैच खेलकर अपना अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में डेब्यू किया। पार्थिव पटेल ने जनवरी 2003 में न्यूजीलैंड के खिलाफ एक दिवसीय क्रिकेट मैच खेलकर 2003 में डेब्यू किया। पार्थिव पटेल को भारत की ओर से दो टी-20 क्रिकेट मैच खेलने का भी मौका मिला। इसके बाद पार्थिव पटेल ने भारत के लिये तीनों फॉर्मेट में कुल 65 मैच खेले।
पार्थिव पटेल ने अपने एक दिवसीय क्रिकेट जीवन में भारत के लिये कुल 38 मैच खेले। जिनमें पार्थिव पटेल ने कुल 736 रन भारत के लिये बनाए हैं। पार्थिव पटेल को भारत की ओर से कुल 25 अंतर्राष्ट्रीय टेस्ट क्रिकेट मैच खेलने का मौका मिला है। जिनमें उन्होंने भारत के लिये कुल 934 रन बनाए हैं। इसके अलावा पार्थिव पटेल को भारत की ओर से दो अंतर्राष्ट्रीय टी-20 मैच भी खेलने का मौका मिला है। लेकिन भारत की ओर से तीनों फॉर्मेट में कुल 65 मैच खलने के बाद भी पार्थिव पटेल देश के लिये कोई शतक नहीं लगा पाये हैं।
पार्थिव पटेल का फर्स्ट क्लास में अच्छा दबदबा रहा है। पार्थिव पटेल अबतक 194 फर्स्ट क्लास क्रिकेट मैच खेल चुके हैं। जिसमें पार्थिव पटेल ने 11,240 रन 43.39 की औसत के साथ बनाये हैं। पार्थिव पटेल ने फर्स्ट क्लास क्रिकेट मैच में 62 फिफ्टी और 27 शतक जड़े हैं।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS