Australia: ऑस्ट्रेलिया टेस्ट टीम के नए कप्तान बने Pat Cummins, स्टीव स्मिथ को बनाया उप-कप्तान

Australia: ऑस्ट्रेलिया टेस्ट टीम के नए कप्तान बने  Pat Cummins, स्टीव स्मिथ को बनाया उप-कप्तान
X
टेस्ट क्रिकेट में दुनिया के नंबर 1 तेज गेंदबाज पैट कमिंस (Pat Cummins) को ऑस्ट्रेलिया टेस्ट टीम (Australia Test Team) का नया कप्तान बना दिया गया है। कमिंस को टिम पेन (Tim Paine) की जगह यह जिम्मेदारी संभालने का मौका दिया गया है और आगामी एशेज सीरीज (Ashes Series) में ऑस्ट्रेलिया टेस्ट टीम का नेतृत्व करेंगे।

खेल। टेस्ट क्रिकेट में दुनिया के नंबर 1 तेज गेंदबाज पैट कमिंस (Pat Cummins) को ऑस्ट्रेलिया टेस्ट टीम (Australia Test Team) का नया कप्तान बना दिया गया है। कमिंस को टिम पेन (Tim Paine) की जगह यह जिम्मेदारी संभालने का मौका दिया गया है और आगामी एशेज सीरीज (Ashes Series) में ऑस्ट्रेलिया टेस्ट टीम का नेतृत्व करेंगे। पैट कमिंस इसी के साथ टिम पेन के बाद ऑस्ट्रेलिया टेस्ट टीम के 47वें टेस्ट कप्तान बन गए हैं।

टीम में नए बदलाव के तौर पर पैट कमिंस और स्टीव स्मिथ (Steve Smith) को उप-कप्तानी दी गई है। कमिंस टेस्ट क्रिकेट (Test Cricket) में ऑस्ट्रेलिया ((Australia) की ओर से पूर्ण रूप से कप्तान बनने वाले पहले तेज गेंदबाज बन गए हैं। साथ ही ऑस्ट्रेलिया के पूर्व महान गेंदबाज रिची बेनो के बाद किसी भी फॉर्मेट में ऑस्ट्रेलिया टेस्ट टीम की कप्तानी करने वाले पहले गेंदबाज भी पैट कमिंस होंगे।

बोले पैट कमिंस

ऑस्ट्रेलिया टेस्ट टीम के कप्तान बनने के बाद पैट कमिंस ने कहा 'मैं एशेज सीरीज (Ashes Series) से पहले इस भूमिका को स्वीकार करने के लिए सम्मानित महसूस कर रहा हूं। मुझे उम्मीद है कि मै अच्छी कप्तानी करते हुए टीम का वैसे ही मार्गदर्शन करूंगा जैसे टिम पेन ने पिछले कुछ वर्षों में टीम किया है।'

ये रही टिम पेन की इस्तीफा देने की वजह

बता दें कि, टिम पेन ने 2017 के सेक्सटिंग की घटना के खुलासे के बाद पिछले हफ्ते अपने पद से इस्तीफा दे दिया था और अब पेन ने कुछ समय के लिए टेस्ट क्रिकेट से आराम लेने की इच्छा जताई है।

Tags

Next Story