IPL 2020 और Asia Cup के आयोजन पर घबराया पाकिस्तान, कहा- छेड़छाड़ नहीं होने देंगे

IPL 2020 और Asia Cup के आयोजन पर घबराया पाकिस्तान, कहा- छेड़छाड़ नहीं होने देंगे
X
IPL 2020: बीसीसीआई प्रेजिडेंट सौरव गांगुली (BCCI President Sourav Ganguly) भी साफ कर चुके हैं कि आने वाले कुछ समय तक क्रिकेट नहीं खेला जाएगा, लेकिन फिर भी पाकिस्तान आईपीएल को लेकर घबराया हुआ है! पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के सीईओ वसीम खान (PCB CEO Wasim Khan) ने आईपीएल 2020 के आयोजन पर बड़ा बयान दिया है।

कोरोनावायरस (Coronavirus) की वजह से बड़े बड़े देशों ने अपने प्रोजेक्ट्स को टाल दिया है। कोरोना महामारी का असर खेल जगत पर भी पड़ा है, आईसीसी (ICC) के साथ देशों की घरेलु लीग भी स्थगित करनी पड़ी है। इस वजह से क्रिकेट कैलेंडर का शेड्यूल (Cricket Schedule 2020-2021) गड़बड़ा गया है। आईसीसी और सभी देश के बोर्ड के सामने चुनौती है कि किन आयोजनों को फिर शुरू किया जा सकता है, और किन आयोजनों को रद्द करना है।

भारत में भी आईपीएल 2020 अनिश्चित काल के लिए स्थगित (IPL 2020 Postponed Due To Coronavirus) है, बीसीसीआई (BCCI) अभी इसके आयोजन पर कोई विचार नहीं कर रहा है क्योंकि बीसीसीआई मानता है कि कोई भी क्रिकेट लीग लोगों के स्वास्थ्य को दांव पर लगा कर नहीं आयोजित की जा सकती।

बीसीसीआई प्रेजिडेंट सौरव गांगुली (BCCI President Sourav Ganguly) भी साफ कर चुके हैं कि आने वाले कुछ समय तक क्रिकेट नहीं खेला जाएगा, लेकिन फिर भी पाकिस्तान आईपीएल को लेकर घबराया हुआ है! पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के सीईओ वसीम खान (PCB CEO Wasim Khan) ने आईपीएल 2020 के आयोजन पर बड़ा बयान दिया है।

आईपीएल 2020 के लिए एशिया कप के शेड्यूल में नहीं होगा बदलाव

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के सीईओ वसीम खान ने कहा है कि अगर सब कुछ ठीक हो जाता है तो एशिया कप (Asia Cup 2020 Schedule) का आयोजन तय शेड्यूल पर ही शुरू किया जाएगा, और आईपीएल 2020 के लिए एशिया कप के शेड्यूल में कोई छेड़छाड़ नहीं होने देंगे। इसको लेकर हमारा रुख बिलकुल स्पष्ट है।

Also Read- Rohit Sharma बोले- ये सब चीन के लोगों की करतूत, हम सबको घर पर बैठा दिया

आपको बता दें कि इससे पहले खबरें भी थी कि एशिया कप का आयोजन सितंबर में न करके दिसम्बर में किया जा सकता है। इससे पहले पाकिस्तान ने एक बयान जारी कर कहा था कि एशिया कप का आयोजन भारत और पाकिस्तान का मुद्दा नहीं है, बल्कि इस आयोजन में 6 टीमें हिस्सा ले रही है।


Tags

Next Story