Asia Cup 2023: सुरक्षा को लेकर PCB पूरी तरह तैयार, पंजाब रेंजर्स को मिली बड़ी जिम्मेदारी

Asia Cup 2023: एशिया कप 2023 पाकिस्तान में होना है।1996 विश्व कप के बाद यह पहला मौका होगा जब पाकिस्तान किसी बड़े टूर्नामेंट की मेजबानी कर रहा है, इसलिए पाकिस्तान सरकार सुरक्षा के मामले में कोई कसर नहीं छोड़ रही है। एशिया कप 2023 में सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए पाकिस्तान सेना और पंजाब रेंजर्स की तैनाती को मंजूरी दे दी गई है। एशिया कप 2023 का आगाज 30 अगस्त को मुल्तान से होगा। इस श्रृंखला के 4 मैचों की मेजबानी पाकिस्तान करेगा।
सुरक्षा को लेकर पंजाब की कार्यवाहक सरकार ने की थी मांग
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, पंजाब की कार्यवाहक सरकार ने सेना और रेंजर्स की तैनाती का अनुरोध किया था, ताकि एशिया कप में सुरक्षा को लेकर किसी प्रकार का बाधा ना उत्पन हो। इस अनुरोध को शनिवार को मंजूरी दे दी गई। इसके तहत एशिया कप के दौरान 27 अगस्त से 6 सितंबर तक गहन सुरक्षा तैनात की जाएगी। इसके साथ ही जरूरत पड़ने पर विशेष बल भी तैनात किए जा सकते हैं। बता दें कि एशिया कप के दौरान श्रीलंका, नेपाल, अफगानिस्तान और बांग्लादेश सभी पाकिस्तान में एक-एक मैच खेलेंगे। वहीं भारत अपना सभी मैच श्रीलंका में खेलेगा।
2009 में श्रीलंकाई टीम पर हुआ था हमला
2009 में पाकिस्तान दौरे पर गई श्रीलंकाई टीम की बस पर हमला हुआ था। इस हमले के बाद से पाकिस्तान का दौरा करने वाले देशों के लिए सुरक्षा प्रमुख चिंताओं में से एक रही है। हालांकि हाल के दिनों में सामान्य स्थिति फिर से शुरू हो गई है, फिर भी चिंताएं बनी हुई हैं। इसको लेकर पीसीबी पूरी तरह तैयार है।
एशिया कप 2023 का शेड्यूल
30 अगस्त: नेपाल Vs पाकिस्तान, मुल्तान
31 अगस्त: श्रीलंका Vs बांग्लादेश, कैंडी
2 सितंबर: भारत Vs पाकिस्तान, कैंडी
4 सितंबर: भारत Vs नेपाल, कैंडी
5 सितंबर: अफगानिस्तान Vs श्रीलंका, लाहौर
Also Read: Asia Cup 2023: भारतीय टीम को कपिल देव की चेतावनी, बोले...
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS