ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज पीटर सिडल ने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से लिया सन्यास

ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज पीटर सिडल ने आज अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने की घोषणा की है। पीटर सिडल ने आज से लगभग 11 साल पहले भारत में अपने इंटरनेशनल करियर की शुरुआत की थी।
पीटर सिडल ने इस वर्ष अपना अंतिम एकदिवसीय मैच भी भारत के विरुद्ध जनवरी में खेला था। पीटर सिडल ने अपने करियर में 67 टेस्ट मैच खेले जिसमे उन्होंने 221 विकेट अपने नाम किए। वहीँ एकदिवसीय मैच में पीटर ने 20 मैच खेलकर 31 विकेट चटकाए। पीटर सिडल अपने करियर में अधिक टी20 मैच नहीं खेल सके। पीटर ने ऑस्ट्रेलिया की ओर से सिर्फ 2 ही T20 मैच खेले थे।
Congratulations to Peter Siddle, a champion of our game, who has today announced his retirement from international cricket. He finished with 221 Test wickets, including a memorable Ashes hat-trick on his birthday at the Gabba. Thanks for the memories Sidds! pic.twitter.com/Rl8UChz8pI
— Cricket Australia (@CricketAus) December 28, 2019
जन्मदिन पर ली थी हैट्रिक
पीटर सिडल के करियर में सबसे यादगार बोलिंग स्पेल वो है जब उन्होंने गाबा में खेले जा रहे एशेज मैच में हैट्रिक ली थी। पीटर उस दिन अपने 26वा जन्मदिन मना रहे थे। अपने जन्मदिन पर हैट्रिक लेकर पीटर ने उस दिन को खास बना दिया था। आज भी पीटर सिडल का नाम सुनते ही उनकी वही हैट्रिक याद आती है।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS