PM Modi Birthday Wishes : शिखर धवन समेत इन क्रिकेटरों ने पीएम मोदी को दी जन्मदिन की बधाई

PM Modi Birthday Wishes : शिखर धवन समेत इन क्रिकेटरों ने पीएम मोदी को दी जन्मदिन की बधाई
X
PM Modi Birthday Wishes : प्रधानमंत्री नरेंद मोदी आज अपना 69वां जन्मदिन मना रहे हैं। दुनिया भर से पीएम मोदी को जन्मदिन की बधाइयां मिल रही है। इस बीच कई भारतीय क्रिकेटरों ने भी पीएम मोदी को उनके जन्मदिन पर बधाई दी है।

pm narendra modi 69th birthday प्रधानमंत्री नरेंद मोदी आज अपना 69वां जन्मदिन मना रहे हैं। पीएम मोदी का जन्म 17 सितंबर 1950 को वडनगर गुजरात में हुआ था। दुनिया भर से पीएम मोदी को जन्मदिन की बधाइयां मिल रही है। इस मामले में खेल जगत भी पीछे नहीं रहे। कई भारतीय क्रिकेटरों ने पीएम मोदी को उनके जन्मदिन पर बधाई दी है।



भारतीय सलामी बल्लेबाज शिखर धवन ने ट्वीट कर पीएम मोदी को बधाई दी है। उन्होंने लिखा है कि हमारे आदरणीय और माननीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएँ.. हमारे देश को पहले से और अधिक महान बनाने में आपके सभी प्रयासों के लिए धन्यवाद सर।



वहीँ दिग्गज भारतीय स्पिनर हरभजन सिंह ने ट्वीट करते हुए लिखा कि नरेंद्र मोदी सर को जन्मदिन की शुभकामनाएं। आप ऐसे ही सभी को प्रेरणा देते रहें..आप दीर्घायु और स्वस्थ जीवन व्यतीत करें। भारतीय ऑलराउंडर केदार जाधव ने ट्वीट करते हुए लिखा कि हमारे माननीय प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी जी को जन्मदिन की शुभकामनाएं।


पूर्व भारतीय बल्लेबाज वीवीएस लक्ष्मण ने भी पीएम मोदी को जन्मदिन की बधाई दी है। लक्ष्मण ने ट्वीट करते हुए लिखा कि माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी को जन्मदिन की बहुत बहुत शुभकामनाएं। आपका स्वास्थ्य हमेशा ठीक रहे और भारत को अधिक से अधिक ऊंचाइयों तक पहुंचाने के आपको प्रयासों को शुभकामनाएं।


महान भारतीय बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर और भारतीय कप्तान विराट कोहली ने भी पीएम मोदी को जन्मदिन की बधाई दी। जहां भारत के दिग्गज क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर ने पीएम मोदी के स्वच्छ भारत मिशन को याद किया, जो लाखों लोगों के लिए 'प्रेरणा' रहा है, वहीं भारत के वर्तमान कप्तान विराट कोहली ने देश के लिए अपने मिशन को हासिल करने के लिए प्रधानमंत्री की सफलता की कामना की है।



पूर्व भारतीय क्रिकेटर और बीजेपी नेता गौतम गंभीर ने ट्वीट करते हुए लिखा कि संसद और माँ को एक ही दर्जा दिया है, सिर्फ उनके सामने अपना सर झुकाया है, ऐसे प्रधानमंत्री पर हमें अभिमान है, नरेन्द्र मोदी जी देश के सम्मान हैं। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएँ।



और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App

Tags

Next Story