PM Modi US Visit: प्रधानमंत्री मोदी ने भारत-अमेरिका के संबंधों को क्रिकेट के जरिए जोड़कर कही बड़ी बात

PM Modi US Visit: भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) इन दिनों अमेरिकी दौरे (America Visit) पर हैं। कल रात अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन (Joe Biden) और प्रथम महिला जिल बाइडेन (First Lady Jill Biden) ने भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) के सम्मान में व्हाइट हाउस (White House) में डिनर का आयोजन किया था। मोदी व्हाइट हाउस के नॉर्थ लॉन में डिनर में आमंत्रित मेहमानों को संबोधित कर रहे थे। इस दौरान पीएम मोदी ने भारत-अमेरिका के संबंधों (India-America Relation) को क्रिकेट (Cricket) से जोड़कर एक बड़ी बात कही है।
मोदी ने क्रिकेट के जरिये भारत-अमेरिका के संबंधों की चर्चा करते हुए कहा कि अमेरिकी लोगों को बेसबॉल पसंद है, लेकिन क्रिकेट अमेरिका में तेजी से लोकप्रियता हासिल कर रहा है। इस साल भारत में होने वाले वनडे विश्वकप 2023 के लिए अमेरिका की क्रिकेट टीम विश्वकप क्वालीफायर खेल रही है। मोदी ने कहा कि अमेरिकी टीम क्वालीफाई करने के लिए अपना पूरा प्रयास कर रही है। मैं अमेरिकी टीम के सफलता की कामना करता हूं और उनको आगामी विश्व कप लिए शुभकामनाएं देता हूं।
व्हाइट हाउस में रात्रिभोज के लिए 400 से अधिक मेहमानों को आमंत्रित किया गया था। इनमें उद्योग जगत के कई बड़े नाम मुकेश अंबानी, आनंद महिंद्रा, गूगल के सीईओ सुंदर पिचाई, माइक्रोसॉफ्ट के सीईओ सत्या नडेला और एप्पल के सीईओ टिम कुक जैसे अरबपति शामिल थे।
अमेरिकी टीम में भारतीय मूल के खिलाड़ी
अमेरिका की क्रिकेट टीम में खेलने वाले सुशांत मोदानी, सैतेजा मुक्कमल्ला, अभिषेक पराड़कर, जसदीप सिंह, मोनांक पटेल, सौरभ नेत्रवलकर और निसर्ग पटेल की जड़ें भारत में हैं। वहीं, शायन जहांगीर, उस्मान रफीक और अली खान पाकिस्तानी मूल के हैं।
भारत में खेला जाएगा विश्व कप
इस साल आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप भारत की मेजबानी अक्टूबर-नवंबर में खेला जाएगा। इसके लिए अमेरिका, श्रीलंका और वेस्टइंडीज समेत कई टीमें जिम्बाब्वे में हो रहे विश्व कप क्वालिफायर में हिस्सा ले रही हैं।
Also Read: T20 ब्लास्ट में RCB के स्टार खिलाड़ी ने जड़े लगातार पांच छक्के
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS