Sachin Tendulkar Birthday: राजनैतिक पार्टियों, बॉलीवुड और क्रिकेटर्स ने यूं दी सचिन तेंदुलकर को बधाई

Sachin Tendulkar Birthday: राजनैतिक पार्टियों, बॉलीवुड और क्रिकेटर्स ने यूं दी सचिन तेंदुलकर को बधाई
X
Sachin Tendulkar Birthday: सचिन तेंदुलकर इसी वजह से देशभर समेत पूरे विश्व में पूजे जाते हैं। सचिन तेंदुलकर के जन्मदिन बीसीसीआई प्रेजिडेंट और उनके दोस्त सौरव गांगुली समेत सभी क्रिकेटर्स ने उनको जन्मदिन की बधाई दी। सचिन तेंदुलकर को क्रिकेट जगत के लोगों ने ही नहीं बल्कि बॉलीवुड सेलेब्स और राजनितिक पार्टियों ने भी जन्मदिन की बधाई दी।

मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर का आज 47वां जन्मदिन (Happy Birthday Sachin Tendulkar) है। सचिन तेंदुलकर ने अपने 47वें जन्मदिन को नहीं मानाने का फैसला लिया है, ऐसा सचिन ने उन लोगों को सम्मान देने के लिए किया है जो कोरोनावायरस (Coronavirus) से लड़ने में देश की सेवा कर रहे हैं। सचिन तेंदुलकर के 24 साल के क्रिकेट में और न ही क्रिकेट से इतर उनके पॉलिटिक्स करियर (Sachin Tendulkar Political Career) में कभी ऐसा दिन आया है, जब उन्होंने अपना आपा खोकर कोई विवादित टिपण्णी की हो।

सचिन तेंदुलकर इसी वजह से देशभर समेत पूरे विश्व में पूजे जाते हैं। सचिन तेंदुलकर के जन्मदिन बीसीसीआई प्रेजिडेंट और उनके दोस्त सौरव गांगुली (BCCI President Sourav Ganguly) समेत सभी क्रिकेटर्स ने उनको जन्मदिन की बधाई दी। सचिन तेंदुलकर को क्रिकेट जगत के लोगों ने ही नहीं बल्कि बॉलीवुड सेलेब्स और राजनितिक पार्टियों ने भी जन्मदिन की बधाई दी।

सचिन तेंदुलकर को पूजते हैं सभी क्रिकेटर!

मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर दुनिया के पहले क्रिकेटर है, जिन्होंने एकदिवसीय मैचों में डबल सेंचुरी (Sachin Tendulkar Double Century) लगाई थी। इसके आलावा भी ऐसे कई रिकार्ड्स है, जिन्हे पहली बार बनाने का कीर्तिमान सचिन के ही नाम दर्ज है। सचिन तेंदुलकर भारत के महान क्रिकेटर रहे हैं, लेकिन उन्हें सिर्फ भारत में ही नहीं बल्कि विदेशों में भी इंस्पिरेशन (Sachin Tendulkar Inspiration) के तौर पर देखा जाता है। भारतीय कप्तान विराट कोहली से लेकर अजिंक्य रहाणे, शिखर धवन, रोहित शर्मा, पृथ्वी शॉ समेत लगभग सभी क्रिकेटर्स की इंस्पिरेशन सचिन तेंदुलकर ही रहे हैं।

सचिन तेंदुलकर क्रिकेट करियर

सचिन तेंदुलकर ने अपने 24 साल के क्रिकेट करियर में 200 टेस्ट मैच खेले हैं। सचिन ने 463 एकदिवसीय मैचों में 18426 रन बनाए हैं। सचिन तेंदुलकर ने मात्र 1 टी20 अंतर्राष्ट्रीय मुकाबला खेला हैं, इसमें सचिन ने 10 रन बनाए थे। टेस्ट में सचिन तेंदुलकर ने 329 परियों में 15921 रन बनाए हैं, टेस्ट में सचिन का सर्वाधिक स्कोर 248 रन है।


Tags

Next Story