महिला क्रिकेटर Poonam Yadav सबसे ज्यादा विकेट लेने वाली गेंदबाज!

भारतीय महिला क्रिकेटर पूनम यादव आज अपना 29वां जन्मदिन सेलिब्रेट कर रही है। पूनम यादव ने भारतीय क्रिकेट टीम में अपनी मजबूत जगह बनाई हुई है, और कई मैच विनिंग पारियां खेलकर उन्होंने भारत को जीत दिलाई है। पूनम यादव ने इस वर्ष ऑस्ट्रेलिया में खेले गए महिला टी20 विश्वकप में भी शानदार गेंदबाजी की थी।
उत्तर प्रदेश के आगरा शहर में जन्मी पूनम यादव ने 2013 में अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में कदम रखा। पूनम यादव अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट के तीनों फॉर्म में खेलने वाली क्रिकेटर भी हैं, उन्होंने समय के साथ खुद को और बेहतर बनाया है।
पूनम यादव T20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाली भारतीय
पूनम यादव 6 साल के अभी तक के अपने करियर में 46 वनडे, 67 T20 और 1 टेस्ट मैच खेला है। पूनम यादव टी20 फॉर्मेट में भारत की ओर से सर्वाधिक विकेट लेने वाली गेंदबाज ही है, उनके नाम इस फॉर्मेट में 95 विकेट है।
Also Read - सचिन तेंदुलकर ने पाकिस्तानी क्रिकेटर जहीर अब्बास समेत सभी विजेताओं को दी बधाई
पूनम यादव को उनके शानदार करियर के लिए पिछले वर्ष अर्जुन अवार्ड से भी नवाजा गया था। पिछले वर्ष 29 अगस्त को राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने उन्हें अर्जुन पुरुस्कार से सम्मानित किया था।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS