IPL 2020 का आयोजन 19 सितंबर से संभव, UAE में खेलने के लिए विदेशी खिलाड़ी भी तैयार!

IPL 2020 का आयोजन 19 सितंबर से संभव, UAE में खेलने के लिए विदेशी खिलाड़ी भी तैयार!
X
IPL 2020 Schedule : यूएई क्रिकेट बोर्ड ने भी साफ किया है कि उन्हें बीसीसीआई के अंतिम निर्णय का इंतजार है। अब खबर है कि आईपीएल 2020 का आयोजन इस वर्ष 19 सितम्बर से शुरू हो सकता है, जिसका कन्फर्मेशन सरकार की मंजूरी के बाद किया जाएगा।

आईसीसी ने आधिकारिक घोषणा करते हुआ इस वर्ष ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टी20 क्रिकेट वर्ल्ड कप (t20 cricket world cup 2020) को स्थगित कर दिया है। बीसीसीआई अब सितम्बर और नवम्बर के बीच आईपीएल 2020 (ipl 2020 dates) के आयोजन पर अंतिम निर्णय लेना चाहता है, खबर के मुताबिक बीसीसीआई ने आईपीएल 2020 के आयोजन को यूएई में आयोजित करने का मन बना लिया है। इसके लिए बीसीसीआई ने सरकार से इजाजत भी मांगी है।

यूएई क्रिकेट बोर्ड ने भी साफ किया है कि उन्हें बीसीसीआई के अंतिम निर्णय का इंतजार है। अब खबर है कि आईपीएल 2020 का आयोजन इस वर्ष 19 सितम्बर से शुरू हो सकता है, वहीं इसका फाइनल मुकाबला 8 नवंबर को करने पर विचार है। इसपर अंतिम निर्णय सरकार की मंजूरी के बाद अगली मीटिंग में लिया जाएगा। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक भारतीय क्रिकेटर और आईपीएल में खेलने वाले विदेशी खिलाड़ी 20 अगस्त तक यूएई में पहुंचेंगे।

आपको बता दें कि आईपीएल 2020 में खेलने के लिए कई क्रिकेट बोर्ड ने अपने खिलाडियों को एनओसी देने का वायदा किया है वहीं कई क्रिकेट बोर्ड अभी स्थिति का आंकलन करना चाहते हैं।

Also Read - शोएब अख्तर बोले वर्ल्डकप जाए भाड़ में, IPL 2020 के लिए हुआ सबकुछ

न्यूजीलैंड और साउथ अफ्रीका बोर्ड आईपीएल 2020 के लिए देगा एनओसी

न्यूजीलैंड और साउथ अफ्रीका क्रिकेट बोर्ड अपने उन खिलाड़ियों के लिए एनओसी देगा, जिन्हे इस वर्ष आईपीएल में हिस्सा लेना है। हालांकि बोर्ड की मंजूरी के बाद क्रिकेटर्स के ऊपर अंतिम फैसला होगा कि वह आईपीएल 2020 में खेलना चाहता है या नहीं, मुंबई इंडियंस के लिए खेलने वाले न्यूजीलैंड गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट कह चुके हैं कि उन्होंने अभी इस पर फाइनल निर्णय नहीं लिया है। वहीं क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया किसी कमिटमेंट से पहले और समय चाहता है, और स्थिति का आंकलन करना चाहता है।

Tags

Next Story