शानदार बल्लेबाजी करता है ये खिलाड़ी, सेलेक्टर्स लगभग खत्म कर रहे करियर!

खेल। भारतीय टीम (Indian Team) के एक खिलाड़ी के साथ चयनकर्ता लगातार नाइंसाफी कर रहे हैं। चयनकर्ता हर सीरीज में उस खिलाड़ी को लगातार टीम से बाहर रख रहे हैं, जिसे देखकर लगता है कि सेलेक्टर्स ने उस खिलाड़ी के प्रदर्शन पर नजर डालना ही बंद कर दी हो।
रोहित से भी खतरनाक है
सेलेक्टर्स ने जिस बल्लेबाज को नजरअंदाज किया है, वह रोहित शर्मा से भी ज्यादा तूफानी बल्लेबाजी करने में माहिर माना जाता है। चयनकर्ता इस खिलाड़ी को लगातार नजरअंदाज कर रहे हैं। ये खिलाड़ी और कोई नहीं बल्कि भारतीय टीम के विस्फोटक बल्लेबाज पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw) ही हैं।
सचिन-सहवाग की झलक है इसमें
पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw) की ताबड़तोड़ बल्लेबाजी में पूर्व दिग्गज ओपनर वीरेंद्र सहवाग (Virender Sehwag) समेत महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) की झलक दिखती है। पृथ्वी शॉ की बल्लेबाजी के अंदाज में सचिन तेंदुलकर और वीरेंद्र सहवाग का कॉम्बो देखने को भी बहुत बार मिला है। तेंदुलकर-सहवाग भी शुरुआत के ओवरों से तहलका मचाना शुरू कर दिया करते थे और जमकर रन बनाया करते थे। बता दें कि भारत के पूर्व कोच रवि शास्त्री कह चुके हैं कि पृथ्वी शॉ में सहवाग, सचिन और लारा की झलक दिखाई देती है। 22 साल के इस युवा ओपनर पृथ्वी शॉ एक शानदार बल्लेबाज हैं। पृथ्वी बिना किसी डर के जमकर रन बनाते हैं। अगर इस बल्लेबाज को बल्लेबाजी करने के लिए ज्यादा से ज्यादा मौके दिए जाए तो यह रन बना सकता है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS