Pro Kabaddi League 2022: दबंग दिल्ली ने पहली बार जीता PKL का खिताब, पटना पाइरेट्स को दी फाइनल में मात

खेल। दबंग दिल्ली (Dabang Delhi) ने प्रो कबड्डी लीग (Pro Kabaddi League) के फाइनल मुकाबले में शानदार प्रदर्शन करते हुए आठवें सीजन का खिताब अपने नाम कर लिया है। दिल्ली ने इस खिताबी मुकाबले में इस सीजन सबसे सफल टीमों में से एक और तीन बार की चैंपियन पटना पाइरेट्स (Patna Pirates) को 37-36 से मात देकर इस खिताबी मुकाबले को जीता।
🏆 𝐃𝐀𝐁𝐀𝐍𝐆 𝐃𝐄𝐋𝐇𝐈 𝐊.𝐂. 🏆
— ProKabaddi (@ProKabaddi) February 25, 2022
ALL HAIL THE ℂℍ𝔸𝕄ℙ𝕀𝕆ℕ𝕊 OF VIVO PRO KABADDI SEASON 8 🎉#SuperhitPanga #VIVOProKabaddi #PATvDEL pic.twitter.com/6MBsvkjBnR
मुकाबले का हाल
विजय के 14 अंक और रेडर नवीन कुमार (Naveen Kumar) के 13 अंक के बदौलत दबंग दिल्ली ने शुक्रवार को खिताबी मुकाबले में पटना को करारी मात दी। पटना के लिए सचिन ने शानदार खेल दिखाते हुए 10 और गुमान सिंह ने 9 अंक हासिल किए, लेकिन इस दौरान मुकाबले के अंतिम कुछ मिनटों में खराब प्रदर्शन के चलते इस मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा। पटना की टीम ने इस खिताबी मुकाबले के 34वें मिनट अपने सभी सब्सीट्यूशन खत्म कर दिए जिससे उसके तीनों शुरुआती रेडर सचिन, गुमान समेत प्रशांत कुमार को आखिरी के छह मिनट में मुकाबले से बाहर जाना पड़ा।
And we have our first time C.H.A.M.P.I.O.N.S. of #VIVOProKabaddi 🏆
— ProKabaddi (@ProKabaddi) February 25, 2022
𝐃𝐚𝐛𝐚𝐧𝐠 𝐃𝐞𝐥𝐡𝐢 𝐊𝐚𝐛𝐚𝐝𝐝𝐢 𝐂𝐥𝐮𝐛 - 𝐑𝐞𝐦𝐞𝐦𝐛𝐞𝐫 𝐭𝐡𝐞 𝐧𝐚𝐦𝐞! 💥#PATvDEL #SuperhitPanga #VIVOProKabaddi @DabangDelhiKC @PatnaPirates pic.twitter.com/H9C3sd96Te
दोनों टीमों के बीच हुई थी कड़ी टक्कर
इस खिताबी मुकाबले में दोनों टीमों के बीच शुरुआत से ही कड़ी टक्कर देखने को मिली थी। इस मुकाबले के शुरुआती 3 मिनट के बाद दोनों टीमें तीन-तीन अंक के साथ बराबरी पर चल रही थी लेकिन पटना ने दिल्ली की डिफेंस की कमजोरी का फायदा उठाया और टीम को ऑल आउट कर 12-9 की शानदार बढ़त बना ली। मुकाबले के बीच के समय में पटना की टीम 17-15 से आगे चल रही थी। इस बीच के समय के बाद भी मुकाबले में उतार चढ़ाव देखने को मिला। लेकिन आखिरी मिनटों में टॉप रेडरों की गैरमौजूदगी में भी पटना ने अंक हासिल करना जारी रखा लेकिन नवीन कुमार ने आखिरी अंक हासिल कर पटना के चौथी बार चैंपियन बनने के सपने को चकनाचूर कर दिया।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS