IPL 2020 : पर्पल कैप होल्डर बने कागिसो रबाडा ने बताया अब फाइनल के लिए क्या करेंगे तैयारी

आईपीएल 2020 दूसरे क्वालीफाई मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स सनराइजर्स हैदराबाद को हराकर फाइनल में पहुंच गई है। दिल्ली कैपिटल्स के बल्लेबाजों के बाद गेंदबाजों ने शानदार गेंदबाजी की, जिसकी बदौलत दिल्ली ने अपना सबसे बुरा आईपीएल रिकॉर्ड तोड़ दिया है। दरअसल पिछले 12 आईपीएल सीजन में दिल्ली कैपिटल्स एकलौती ऐसी टीम थी, जिसने कभी आईपीएल का फाइनल मुकाबला नहीं खेला था।
आईपीएल 2020 के फाइनल में पहुंचने के लिए दिल्ली कैपिटल्स के हर प्लेयर ने अहम रोल अदा किया, इसमें विदेशी प्लेयर कागिसो रबाडा और मार्कस स्टोइनिस का प्रदर्शन भी काबिले तारीफ रहा। मार्कस स्टोइनिस को उनके आल राउंडर प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया। वहीं गेंदबाज कागिसो रबाडा ने भी महत्वपूर्ण विकेट चटाकर मैच जीताने में शानदार योगदान दिया।
कागिसो रबाडा ने बताया आगे का प्लान
तेज गेंदबाज कागिसो रबाडा ने कहा कि उन्हें लगता है कि आज उनका दिन था, एक ही ओवर में 3 विकेट लेने के लिए उन्होंने कुछ अलग नहीं किया था। रबाडा ने माना कि अंतिम ओवर में दबाव रहता ही है, लेकिन उन्होंने अपनी लाइन लेंथ पकड़े रखी। आपको बता दें कि कागिसो रबाडा ने 19वें ओवर में अब्दुल समद राशिद खान समेत 3 विकेट चटकाए, जिसके बाद मैच पूरी तरह दिल्ली कैपिटल्स की जकड में आ चुका था। कागिसो रबाडा ने कहा कि आईपीएल 2020 में कई मैच हुए हैं, और प्लेयर्स अब थकान महसूस भी करने लगे हैं।
कागिसो रबाडा ने खुशी जाहिर करते हुए कहा कि हमने आईपीएल फाइनल कभी ना खेलने वाला दाग टीम से हटाया, अब टीम की नजर फाइनल में अच्छे प्रदर्शन पर रहेगी। रबाडा ने कहा कि अब फाइनल से पहले चाहूंगा कि थोड़ा आराम किया जाए, और बॉडी को रिकवर करते हुए फिर तैयार किया जाए। सबसे जरुरी है कि प्लेयर्स के ऊपर से थकान दूर की जाए। आपको बता दें कि दिल्ली कैपिटल्स बनाम मुंबई इंडियंस के बीच 10 नवंबर को दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में आईपीएल फाइनल मुकाबला खेला जाएगा।
कागिसो रबाडा पर्पल कैप होल्डर
29 विकेट के साथ कागिसो रबाडा के नाम आईपीएल 2020 में सबसे ज्यादा विकेट हो गए हैं, राबाडा अभी पर्पल कैप होल्डर भी है। रबाडा से नीचे मुंबई इंडियंस के गेंदबाज जसप्रीत बुमराह है, जिनके नाम 27 विकेट है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS