IPL 2020 : केकेआर बल्लेबाजों के बाद गेंदबाजों का फ्लॉप शो, मुंबई इंडियंस की कोलकाता पर आसान जीत

आईपीएल 2020 में शुक्रवार को खेले गए मुकाबले में मुंबई इंडियंस ने कोलकाता नाइट राइडर्स को 8 विकेट मात दी। मुंबई इंडियंस टीम 149 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी, तो कप्तान रोहित शर्मा और क्विंटन डिकॉक ने धमाकेदार शुरुआत की। दोनों ने पहले विकेट के लिए 94 रन जोड़े, वहीं क्विंटन डिकॉक ने नाबाद 78 रनों की पारी खेलकर टीम को जीत तक पहुंचाया।
क्विंटन डिकॉक ने 3 छक्के 9 चौकों की मदद से 44 गेंदों में 78 रन बनाए। क्विंटन डिकॉक की आईपीएल 2020 में यह तीसरी हाफ सेंचुरी थी, और सर्वाधिक रन की पारी भी थी। क्विंटन डिकॉक को उनकी पारी के लिए मैन ऑफ द मैच का खिताब भी मिला। डिकॉक को क्रेड पावर प्लेयर ऑफ द मैच, अनअकेडमी क्रैक इट सिक्स, ड्रीम 11 गेम चेंजर ऑफ द मैच का खिताब भी मिला।
वहीं सुपर स्ट्राइकर ऑफ द मैच का खिताब हार्दिक पंड्या को मिला, जिन्होंने अंत में बड़े शॉट्स लगाकटर टीम को 25 गेंद शेष रहते जीत दिलाई। कप्तान रोहित शर्मा ने 36 गेंदों में 35 रन बनाए।
मुंबई इंडियंस को जीत के लिए मिला था 149 का लक्ष्य
इससे पहले टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी केकेआर टीम की शुरुआत ही खराब रही और 10 ओवरों में टीम के आधे प्लेयर्स पवेलियन लौट गए। केकेआर टीम ने 62 रनों के स्कोर पर अपने पांच विकेट गवां दिए थे, इसके बाद पैट कमिंस और कप्तान इयोन मॉर्गन ने पारी को संभाला और टीम का टोटल 148 तक पहुंचाया। पैट कमिंस ने नाबाद 53 रनों की पारी खेली जो टीम के लिए सर्वाधिक रनों की पारी थी, वहीं कप्तान ने 39 रन बनाए।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS