Asia Cup: राहुल द्रविड़ ने पाक से मुकाबले के लिए टीम इंडिया को दिया गुरु मंत्र, बोले-

Asia Cup 2023: एशिया कप 2023 का शेड्यूल (Asia Cup 2023 Schedule) जारी कर दिया गया है। भारत और पाकिस्तान (India vs Pakistan) के बीच का हाईवोल्टेज मुकाबला 2 सितंबर को खेला जाएगा। संभावना है कि इस चैंपियनशिप में भारत और पाकिस्तान के बीच तीन मैच खेले जा सकते हैं। हालांकि, इसके लिए दोनों टीमों को एशिया कप में फाइनल (Asia Cup Final) में पहुंचना होगा। भारत-पाक के मैचों को लेकर भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) के हेड कोच (Head Coach) राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) ने एक बयान दिया है। टीम के हेड कोच राहुल द्रविड़ एशिया कप में पाकिस्तान (Pakistan) से तीन बार भिड़ने की संभावना को लेकर उत्साह को स्वीकार किया। उन्होंने कहा कि हम तीन मैचों के बारे में एक साथ नहीं सोच रहे हैं। हम एक समय पर एक ही मैच खेलने पर ध्यान केंद्रित करेंगे।
पाक साथ मैच पर द्रविड़ का बयान
द्रविड़ ने कहा, "शेड्यूल आ गया है और आपको पाकिस्तान से तीन बार खेलने के लिए सुपर-4 (Super Four) के लिए क्वालीफाई (Qualify) करना होगा, इसलिए हम एक समय में एक कदम रखेंगे। मैं एक समय में एक गेम खेलना चाहता हूं। हम जानते हैं कि हमें पहले दो मैचों में पाकिस्तान और नेपाल (Nepal) से खेलना है, हमें उस पर ध्यान केंद्रित करने की जरूरत है। हमें अच्छी क्रिकेट खेलने की जरूरत है, हमें उन खेलों को जीतने की जरूरत है और फिर देखें कि टूर्नामेंट (Tournament) कहां जाता है। अगर हमें उनके खिलाफ तीन बार खेलने का मौका मिलता है, तो यह शानदार अवसर है। इसका मतलब है कि हम फाइनल में जाएंगे। हम उम्मीद करते हैं कि पाक टीम भी फाइनल में पहुंचेगी। हम निश्चित रूप से फाइनल तक खेलना चाहते हैं और हमें फाइनल जीतना है, लेकिन हमें इससे पहले के मैच जीतने होंगे।"
🎥 With the #AsiaCup2023 fixtures announced, here's what #TeamIndia Head Coach Rahul Dravid said 🔽 pic.twitter.com/ycEWukD5zW
— BCCI (@BCCI) July 19, 2023
पाकिस्तान और नेपाल के बीच होगा उद्घाटन मैच
भारत, पाकिस्तान और नेपाल टीमें ग्रुप ए (Group A) में हैं, जिसका मतलब है कि 10 सितंबर (10 September) को सुपर 4 मुकाबले में भारत और पाकिस्तान का आमना-सामना होने की संभावना है। टूर्नामेंट पाकिस्तान और श्रीलंका में खेला जाएंगे। भारतीय क्रिकेट टीम के सारे मैच श्रीलंका (Sri Lanka) में खेले जाएंगे। आर प्रेमदासा स्टेडियम (R Premadasa Stadium), कोलंबो (Colombo) को खेलों की मेजबानी के लिए चुना गया है। चैंपियनशिप 30 अगस्त को मुल्तान (Multan) में पाकिस्तान और नेपाल के बीच मैच के साथ शुरू होगी। पाकिस्तान को आवंटित शेष तीन मैच, जिसमें दूसरे दौर के सुपर 4 मैच लाहौर में होंगे। एशिया कप में श्रीलंका फाइनल सहित नौ खेलों की मेजबानी करेगा।
ALSO READ: दूसरे टेस्ट के लिए विंडीज ने चुनी टीम, मिस्ट्री स्पिनर Kevin Sinclair शामिल
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS