Rahul dravid ने टीम इंडिया का कोच बनने के लिए भरी हामी, दी गई 2023 वर्ल्डकप की अहम जिम्मेदारी

खेल। पूर्व भारतीय खिलाड़ी राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) का टीम इंडिया (Indian cricket team) का मुख्य कोच बनना लगभग तय हो चुका है। कहा जा रहा है कि राहुल द्रविड़ ने टीम इंडिया के मुख्य कोच के रूप में कार्यभार संभालने के लिए सहमति दे दी है। आईपीएल 14 के फाइनल मुकाबले के दौरान बीसीसीआई सचिव जय शाह (Jay Shah) और अध्यक्ष सौरव गांगुली (Sourav Ganguly) ने राहुल द्रविड़ के साथ बैठक की। इस बैठक के बाद द्रविड़ ने भारतीय टीम के हेड कोच बनने के लिए अपने सहमति दी।
दरअसल, हाल ही में श्रीलंका के खिलाफ लिमिटेड ओवरों की सीरीज में वो टीम इंडिया के साथ बतौर हेड कोच जुडे़ थे। वहीं मौजूदा कोच रवि शास्त्री का कार्यकाल टी-20 वर्ल्ड कप के बाद खत्म हो रहा है। इसके बाद ही द्रविड़ न्यूजीलैंड सीरीज के समय से भारतीय टीम के साथ बतौर कोच जुड़ेंगे। बता दें कि, टी-20 वर्ल्ड कप में भारत अपने अभियान की शुरुआत 24 अक्टूबर को पाकिस्तान के खिलाफ करेगा। इसके साथ ही विश्व कप के बाद विराट कोहली (Virat Kohli) भी टी20 क्रिकेट फॉर्मेट की कप्तानी छोड़ देंगे। इसके घोषणा वह पहले ही कर चुके हैं।
न्यूज एजेंसी एएनआई से बात करते हुए सूत्र ने बताया कि द्रविड़ ने कोच बनने के लिए अपनी सहमति दे दी है। उन्होंने कहा कि इससे बेहतर कुछ नहीं हो सकता है। साथ ही विक्रम टीम के बल्लेबाजी कोच बने रहेंगे। उनके अलावा अन्य पदों पर भी ध्यान दिया जाएगा। भारतीय टीम अब बदलाव की राह पर है। क्योंकि, इसमें कई युवा खिलाड़ियों को शामिल होना है। द्रविड़ के साथ सभी युवा खिलाड़ी काम कर चुके हैं।
Rahul Dravid set to take over as Team India coach after T20 World Cup
— ANI Digital (@ani_digital) October 16, 2021
Read @ANI Story | https://t.co/Yx9nQqt2Jf#T20WorldCup pic.twitter.com/qPsFvahniP
राहुल द्रविड़ हमेशा से ही बीसीसीआई के पसंदीदा रहे हैं। सूत्र ने बताया कि बीसीसीआई सचिव जय शाह और अध्यक्ष सौरव गांगुली (Sourav Ganguly) ने पूर्व कप्तान के साथ बैठक के दौरान खास बात की। चीजें अच्छी रहीं। द्रविड़ ने हमेशा भारतीय क्रिकेट के हित को शीर्ष पर रखा। इसलिए चीजें आसान हो गई। जब राहुल द्रविड़ जैसा खिलाड़ी टीम इंडिया का मार्गदर्शन करेगा, तो टीम इंडिया बेहतर करेगी।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS