भारतीय टीम के कोच बनने पर राहुल द्रविड़ ने जताई सहमति, श्रीलंका दौरे पर संभालेंगे जिम्मेदारी

खेल। भारतीय क्रिकेट के दिग्गज और पूर्व बल्लेबाज राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) ने श्रीलंका दौरे (SriLanka Tour) के लिए भारतीय टीम का कोच (Team India Coach) बनने के लिए सहमति दे दी है। दरअसल एक अंग्रेजी अखबार में छपी खबर के मुताबिक, द्रविड़ ने श्रीलंका के आगामी दौरे पर भारतीय टीम के खिलाड़ियों को कोचिंग (Coaching) देने के लिए सहमति दे दी है। बता दें कि भारतीय टीम को श्रीलंका दौरे पर तीन-तीन मैचों की वनडे (ODI) और टी20 सीरीज (T20 Series) खेलनी है।
बता दें कि, भारतीय टीम के मुख्य कोच रवि शास्त्री इंग्लैंड में विराट कोहली की टीम के साथ व्यस्त रहेंगे। इसके चलते राहुल द्रविड़ दूसरे दर्जे की भारतीय टीम के कोच होंगे। 48 साल के द्रविड़ इससे पहले भी सीनियर टीम को अपनी सेवाएं दे चुके हैं। वहीं 2014 में इंग्लैंड दौरे पर वह भारतीय टीम के बल्लेबाजी सलाहकार नियुक्त किए गए थे।
इसके साथ ही द्रविड़ ने बेंगलुरू में एनसीए के प्रमुख बनने के बाद भारत-ए और अंडर 19 टीमों के साथ दौरा करना बंद कर दिया था। द्रविड़ ने 2015-19 तक अंडर-19 और इंडिया-ए टीम को कोचिंग दी। उनकी कोचिंग में भारत की अंडर-19 टीम 2016 में विश्व कप की उपविजेता और 2018 में चैम्पियन बनी थी।
वहीं भारतीय क्रिकेट में नई खिलाड़ियों की फौज खड़ी करने में राहुल द्रविड़ का अहम योगदान है। मोहम्मद सिराज, शुभमन गिल, वॉशिंगटन सुंदर, पृथ्वी शॉ और शार्दुल ठाकुर की कामयाबी के पीछे राहुल द्रविड़ की ही मेहनत है।
फिलहाल श्रीलंका दौरे की शुरुआत 13 जुलाई को होगी। वनडे सीरीज का पहला मैच इस दिन खेला जाएगा। इसके बाद 16 जुलाई को दूसरा और 19 जुलाई को तीसरा वनडे मैच होगा। टी20 सीरीज की शुरुआत 22 जुलाई को होगी। सीरीज का दूसरा मैच 24 और तीसरा 27 जुलाई को खेला जाएगा।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS