BCCI ने NCA प्रमुख के पद के लिए मांगे आवेदन, राहुल द्रविड़ एक बार फिर पेश कर सकते हैं दावा

खेल। बेंगलुरु (Bengaluru) स्थित राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी (National Cricket Academy) के हेड (Head) पद के लिए बीसीसीआई (BCCI) ने आवेदन मांगे हैं। वर्तमान में एनसीए (NCA) के हेड पूर्व कप्तान राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) हैं। इसलिए एक बार फिर से वह इस पद क लिए आवेदन कर सकते हैं। बता दें कि भारत की बेंच स्ट्रेंथ बनाने में अहम भूमिका अगर किसी ने निभाई है तो वह हैं राहुल द्रविड़। उन्होंने जुलाई 2019 में एनसीए प्रमुख के तौर पर नियुक्ती की। वहीं इससे पहले वह भारत के अंडर-19 और भारत-ए टीमों के कोच के रूप में एनसीए प्रमुख जूनियर खिलाड़ियों के साथ बड़े पैमाने पर काम कर चुके हैं।
अब द्रविड़ का दो साल का अनुबंध खत्म हो चुका है और नियमों के मुताबिक, बीसीसीआई ने इसके लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। हालांकि, इस बात की संभावना जताई जा रही है कि द्रविड़ दो साल के विस्तार के लिए एक बार फिर से आवेदन कर सकते हैं। वहीं आवेदन की आखिरी तारीख 15 अगस्त की है।
बता दें कि पीटीआई को बीसीसीआई (BCCI) के एक सूत्र ने बताया कि राहुल द्रविड़ इस पद के लिए एक बार फिर से आवेदन कर सकते हैं, लेकिन टी20 वर्ल्ड कप के बाद नवंबर 2021 में भारतीय टीम के मौजूदा हेड कोच रवि शास्त्री का कार्यकाल भी खत्म हो रहा है। ऐसे में संभावना जताई जा रही है कि द्रविड़ राष्ट्रीय टीम के मुख्य कोच के तौर पर काम करें। हालांकि, जो भी हो वह इस प्रणाली का अहम हिस्सा बने रहेंगे।
अभी हाल ही में श्रीलंका दौरे पर गई भारत की बी टीम के हेड कोच राहुल द्रविड़ ही थे। उन्हीं की कोचिंग में भारत की बी टीम ने श्रीलंका में 6 मैचों की सीरीज खेली थी। वहीं जब उनसे इस दौरान भारतीय टीम के मुख्य कोच बनने के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि ईमानदारी से कहूं तो मैंने वास्तव में बहुत आगे के बारे में कुछ भी नहीं सोचा है। मैं जो कर रहा हूं उसे करने में मुझे मजा आ रहा है।
बता दें कि मुख्य कोच के लिए निर्धारित उम्र सीमा 60 साल है, और शास्त्री मई में 59 के हो चुके हैं ऐसे में अगर भारत टी20 वर्ल्ड कप में बेहतर प्रदर्शन नहीं करता है तो द्रविड़ को राष्ट्रीय टीम की कोचिंग सौंपी जा सकती है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS