भारतीय टीम के कोच बने रहेंगे Rahul Dravid, BCCI ने बढ़ाया कार्यकाल

BCCI announces the extension of contracts: राहुल द्रविड भारतीय क्रिकेट टीम के कोच बने रहेंगे। इसके लिए BCCI ने राहुल द्रविड के कार्यकाल को बढ़ा दिया है। यह घोषणा बीसीसीआई ने बुधवार को की है। इसके लिए बीसीसीआई की ओर से एक बयान भी जारी किया गया है।
दरअसल, राहुल द्रविड़ का कांट्रेक्ट हाल ही में आईसीसी पुरुष क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 के बाद खत्म हो गया था। जिसके बाद बीसीसीआई ने फिर से राहुल द्रविड से हेड कोच बने रहने के लिए संपर्क किया। राहुल ने बीसीसीआई की बात मान ली। इसके बाद बीसीसीआई ने मुख्य कोच राहुल द्रविड़ और टीम इंडिया के सहयोगी स्टाफ के लिए कांट्रेक्ट को बढ़ाने की घोषणा कर दी है। बोर्ड ने एनसीए के प्रमुख और स्टैंड-इन मुख्य कोच के रूप में उनकी भूमिकाओं के लिए वीवीएस लक्ष्मण की भी सराहना की है।
BCCI announces the extension of contracts of head coach Rahul Dravid along with support staff pic.twitter.com/ZcGacTkPkQ
— ANI (@ANI) November 29, 2023
क्या बोले बीसीसीआई के अध्यक्ष
बीसीसीआई के अध्यक्ष रोजर बिन्नी ने कहा कि राहुल द्रविड़ की दूरदर्शिता, व्यावसायिकता और दृढ़ प्रयास टीम इंडिया की सफलता में महत्वपूर्ण स्तंभ रहे हैं। भारतीय क्रिकेट टीम के मुख्य कोच के रूप में आप पर हमेशा कड़ी निगरानी रखी जाती है। मैं न केवल चुनौतियों को स्वीकार करने के लिए बल्कि उनमें सफल होने के लिए भी उनकी सराहना करता हूं। इंडियन क्रिकेट टीम की प्रफोमेंस उनके रणनीतिक मार्गदर्शन का प्रमाण है। मुझे खुशी है कि उन्होंने हेड कोच बने रहने के प्रस्ताव को स्वीकार कर लिया। यह उनके और बीसीसीआई के बीच आपसी सम्मान और साझा दृष्टिकोण को दर्शाता है। मुझे इसमें कोई संदेह नहीं है कि उनकी लीडरशिप में टीम सफलता के शिखर तक अपनी जर्नी जारी रखेगी और रास्ते में नए मानक स्थापित करेगी।
ये भी पढ़ें- India vs Australia 3rd T20I: मैक्सवेल ने फिर खेली तूफानी पारी, 48 गेंदों पर बनाएं 104 रन
Tags
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS