मानसून के बाद शुरू होगा क्रिकेट! IPL 2020 को लेकर BCCI के कार्यकारी अधिकारी राहुल जोहरी ने कही ये बात

बीसीसीआई के कार्यकारी अधिकारी राहुल जोहरी (Rahul Johri) ने कहा कि वह आईपीएल 2020 (IPL 2020) के आयोजन को लेकर सकारात्मक हैं, वहीं उन्होंने क्रिकेट की वापसी पर कहते हुए बताया कि मानसून के बाद ही क्रिकेट शुरू हो पाएगा। राहुल जोहरी ने कहा कि भारतीय क्रिकेटर (Indian Cricketers) की सुरक्षा हमारी प्राथमिकता है, और इस पर क्रिकेटर्स के फैसलों का सम्मान होगा।
वेबिनार के बात करते हुए जोहरी ने कहा कि व्यक्ति को अपनी सुरक्षा से जुड़े फैसले लेने का हक है, और इसी को ध्यान में रखकर रणनीति होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि मानसून के बाद ही क्रिकेट शुरू हो पाएगा, और इससे जुड़े फैसलों पर केंद्र से भी सलाह ली जाएगी।
भारतीय सरकार की गाइडलाइन्स (Government Of India Guidelines For Coronavirus) के आधार पर ही फैसला किया जाएगा। आपको बता दें कि भारत में मानसून सितम्बर में खत्म होता है, ऐसे में उम्मीद हैं कि अगस्त में भारत में क्रिकेट व्यवहारिक रूप से शुरू हो पाएगा।
अक्टूबर नवम्बर में हो सकती सकता है आईपीएल
भारत में होने वाली सबसे बड़ी क्रिकेट लीग आईपीएल के इस वर्ष होने वाले आयोजन को लेकर उम्मीद है कि ये अक्टूबर या नवम्बर में आयोजित हो सकता है, लेकिन ये तब मुमकिन होगा जब ऑस्ट्रेलिया में होने वाला टी20 वर्ल्ड कप स्थगित हो जाए।
Also Read- Lockdown : मैदान पर लौट आए हैं भारतीय स्पिन गेंदबाज Kuldeep Yadav
राहुल जोहरी आईपीएल में केवल भारतियों के साथ आयोजन के समर्थन में नहीं है, उन्होंने कहा कि आईपीएल का उत्साह ही है कि इसमें वर्ल्ड क्लास बल्लेबाज/गेंदबाज देश विदेश से आकर खेलते हैं।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS