Rahul Tewatia को पहले कोसा जा रहा था, फिर राहुल तेवतिया बने सबकी आंखों के तारे

राजस्थान रॉयल्स ने किंग्स 11 पंजाब को 4 विकेट से मात दी, इसमें संजू सैमसन और राहुल तेवतिया ने तूफानी पारी खेली। 224 रनों का पीछा करती राजस्थान रॉयल्स टीम ने शानदार आगाज किया, लेकिन बीच के ओवरों में ऐसा लगा कि मानों अब किंग्स 11 पंजाब टीम मैच जीत जाएगी।
लेकिन अंत में राहुल तेवतिया ने शेल्डन कॉट्रेल के ओवर में 5 छक्के जड़कर मैच का रुख ही बदल गया। राहुल तेवतिया ने 31 गेंदों में 53 रनों की धुआंधार पारी खेली। राजस्थान रॉयल्स टीम, फैंस और एक्सपर्ट्स इस जीत में राहुल तेवतिया द्वारा खेली पारी की खूब तारीफ कर रहे हैं, लेकिन आपको पता है कि एक समय था जब राहुल तेवतिया को कोसा जा रहा था।
राहुल तेवतिया ने की धीमी शुरुआत
राहुल तेवतिया जब बल्लेबाजी करने मैदान पर आए, तब राजस्थान रॉयल्स टीम को जीत के लिए 66 गेंदों में 124 रन चाहिए थे। एक छोर से संजू सैमसन बड़े हिट लगा रहे थे, लेकिन दूसरे छोर पर राहुल तेवतिया का बल्ला खामोश था। राहुल तेवतिया ने शुरुआत की 23 गेंदों में मात्र 17 रन बनाए थे, और तब कमेंटेटर मैच हार का ठीकरा राहुल तेवतिया पर फोड़ना शुरू कर चुके थे। लेकिन यहां से पूरा खेल बदल गया और सबकी आंखों में चुभ रहे राहुल तेवतिया एक ओवर सबकी आखों के तारे बन गए।
Also Read - Nicholas Pooran की करिश्माई फील्डिंग देखकर हैरान सभी एक्सपर्ट और फैंस
राहुल तेवतिया ने एक ओवर में मारे 5 छक्के
राजस्थान रॉयल्स के लिए शेल्डन कॉट्रेल का 18वां ओवर शानदार साबित हुआ, इस ओवर में राहुल तेवतिया ने 4 लगातार और एक अंतिम गेंद में चक्का मारकर कुल 30 रन बटोरे। रोबिन उत्थपा के विकेट के बाद बल्लेबाजी करने आए जोफ्रा आर्चर ने भी 2 गेंदों पर लगातकर 2 छक्के जड़कर मैच अपने काबू में किया। राजस्थान रॉयल्स ने अंत में मुकाबला 3 गेंद शेष रहते हुए जीता।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS