Photos: IPL के इस स्टार क्रिकेटर ने रचाई शादी, कई दिग्गज खिलाड़ियों ने की समारोह में शिरकत

Photos: IPL के इस स्टार क्रिकेटर ने रचाई शादी, कई दिग्गज खिलाड़ियों ने की समारोह में शिरकत
X
वहीं राहुल तेवतिया की शादी में भारतीय क्रिकेटर युजवेंद्र चहल, शिखर धवन, ऋषभ पंत, नीतीश राणा ने शिरकत की। इनके अलावा भारतीय टीम के स्पिनर युजवेंद्र चहल अपनी पत्नी धनश्री वर्मा के साथ शादी में शरीक हुए थे।

खेल। आईपीएल (IPL) में राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) के लिए खेलने वाले राहुल तेवतिया (Rahul Tewatia) शादी के बंधन में बंध गए हैं। उन्होंने रिद्धी पन्नू (Ridhi Panu) के साथ सात फेरे लिए हैं, दोनों की तस्वीरें सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही हैं।


वहीं राहुल तेवतिया की शादी में भारतीय क्रिकेटर युजवेंद्र चहल, शिखर धवन, ऋषभ पंत, नीतीश राणा ने शिरकत की। इनके अलावा भारतीय टीम के स्पिनर युजवेंद्र चहल अपनी पत्नी धनश्री वर्मा के साथ शादी में शरीक हुए थे। इस दौरान सभी ने राहुल और रिद्धी के साथ तस्वीरें भी खिंचवाई।


दरअसल राहुल तेवतिया और रिद्धी ने इसी साल की शुरुआत में सगाई की थी। इसके बाद राहुल यूएई चले गए जहां उन्होंने आईपीएल का 14वां सीजन खेला। बता दें कि राहुल ने हरियाणा की तरफ से घरेलू क्रिकेट खेला है। जबकि आईपीएल में वह राजस्थान रॉयल्स के लिए खेलते हैं। लेकिन इस साल राजस्थान रॉयल्स उन्हें रिटेन नहीं करती है तो वह आईपीएल 2022 मेगा ऑक्शन का हिस्सा हो सकते हैं।


इसके साथ ही इसी साल उन्हें इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज के स्क्वॉड में शामिल किया गया लेकिन उनका डेब्यू नहीं हो पाया था।

Tags

Next Story