Ranji Trophy: Kuldeep Yadav को मिली बड़ी जिम्मेदारी, इस टीम की संभालेंगे कमान

Ranji Trophy: Kuldeep Yadav को मिली बड़ी जिम्मेदारी, इस टीम की संभालेंगे कमान
X
भारतीय टीम के स्पिन गेंदबाज कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav) पिछले लंबे समय से इंटरनेशनल क्रिकेट से बाहर हैं। कुलदीप यादव को अब बड़ी जिम्मेदारी दी गई हैं। उन्होंने रणजी ट्रॉफी (Ranji Trophy) में उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) टीम का कप्तान बनाया गया है।

खेल। भारतीय टीम के स्पिन गेंदबाज कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav) पिछले लंबे समय से इंटरनेशनल क्रिकेट से बाहर हैं। कुलदीप यादव को अब बड़ी जिम्मेदारी दी गई हैं। उन्होंने रणजी ट्रॉफी (Ranji Trophy) में उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) टीम का कप्तान बनाया गया है। वहीं, कर्ण शर्मा (Karn Sharma) को टीम का उप कप्तान बनाया गया है जबकि शिवम मावी (Shivam Mavi) और प्रियम गर्ग (Priyam Garg) को टीम में शामिल किया गया है।

क्रिकेट एसोसिएशन उत्तर प्रदेश का बयान

क्रिकेट एसोसिएशन उत्तर प्रदेश ने एक बयान में कहा, हमारे संघ की वरिष्ठ चयन समिति ने रणजी ट्रॉफी के लिए हमारे राज्य से उत्तर प्रदेश टीम की कप्तानी संभालने वाले कप्तान और खिलाड़ियों का चयन किया है। बता दें कि, इस उत्तर प्रदेश टीम में स्टार भारतीय तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार और सौरभ कुमार को भी जगह दी जा सकती है। इस टूर्नामेंट का आयोजन 13 जनवरी किया जाएगा और फाइनल मुकाबला 17 मार्च को खेला जाएगा।

वापसी करेंगे कुलदीप

साल 2019 वर्ल्ड कप के बाद से कुलदीप यादव अपने खराब प्रदर्शन के चलते भारतीय टीम से बाहर हैं। यही नहीं, आईपीएल में केकेआर की तरफ गेंदबाजी करने वाले कुलदीप को इस साल गेंदबाजी करने का मौका भी नहीं दिया। बता दें कि, इस साल हुए आईपीएल के दूसरे सेशन में चोटिल होने के कारण कुलदीप यादव घर लौट आए थे और सर्जरी करवाई थी। लेकिन वह अभी एनसीए में रिहैब कर रहे हैं। ऐसे में कुलदीप यादव के पास इस अहम टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन करने का मौका है।

उत्तर प्रदेश टीम इस प्रकार है-

कुलदीप यादव (कप्तान), कर्ण शर्मा (उप कप्तान), माधव कौशिक, हरदीप सिंह, अलमास शौकत, समर्थ सिंह, अक्षदीप नाथ, रिंकू सिंह, प्रियम गर्ग, समीर चौधरी, कृतज्ञ सिंह, आर्यन जुयाल, ध्रुव चंद्र जुरेल, शिवम मावी, अंकित राजपूत, यश दयाल, कुणाल यादव, प्रिंस यादव, ऋषभ बंसल, शानू सैनी, जीशान अंसारी, शिवम शर्मा, पार्थ मिश्रा।

Tags

Next Story