राशिद खान का कैमल बैट, सनराइजर्स हैदराबाद बोली आईपीएल में भी लाना

बिग बैश लीग में कल रशीद खान की टीम एडिलेड स्ट्राइकर्स ने 18 रनों से जीत दर्ज की। इस मैच में रशीद खान ने बल्ले और गेंद दोनों से शानदार प्रदर्शन किया। रशीद खान की गेंदबाजी की चर्चा तो हमेशा होती रहती है लेकिन कल उनके बल्ले की चर्चा खास रही। दरअसल राशिद खान कल नए बल्ले के साथ बल्लेबाजी करने उतरे।
इस बैट को नाम दिया गया कैमल (ऊंट) बैट, इस बल्ले के पीछे का हिस्सा ऊंट की पीठ जैसा दिखाई दे रहा था। यह कैमल बैट राशिद के लिए लकी साबित भी हुआ, रशीद ने इस बैट से 2 छक्के और 2 चौके जड़कर 25 रनों की महत्वपूर्ण पारी खेली। इस बैट को देखकर आईपीएल की हैदराबाद टीम ने ट्वीट किया - इसे आगामी आईपीएल में लेकर आना राशिद खान।
Carry it along for IPL 2020, @rashidkhan_19! 😎 https://t.co/qP0WVo1S8v
— SunRisers Hyderabad (@SunRisers) December 29, 2019
आईपीएल में राशिद खान सनराइजर्स हैदराबाद की ओर से खेलते हैं। रशीद खान ने हैदराबाद को कई मैच जिताए हैं और हर बल्लेबाज राशिद खान की गेंदबाजी पर बैटिंग करने से घबराता जरूर है। राशिद खान गेंद की गेंद तेजी से बल्ले पर आती है और राशिद गेंद को दोनों तरफ टर्न करा लेते हैं जो उनकी गेंदबाजी की खासियत है।
यह पहला मौका नहीं है जब कोई बल्लेबाज नए तरीके का बल्ला मैदान पर लाया हो। इससे पहले भी ऑस्ट्रेलिया के मैथ्यू हेडन लम्बे हत्थे वाला बल्ला लेकर आईपीएल में खेले थे। मैथ्यू हेडन के उस बल्ले का नाम था मंगूज बैट। मैथ्यू हेडन आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग की ओर से खेलते हुए मंगूज बैट का इस्तिमाल करते थे।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS