राशिद खान ने मारा MS Dhoni का हेलीकाप्टर शॉट, वीडियो हुआ वायरल

राशिद खान ने मारा MS Dhoni का हेलीकाप्टर शॉट, वीडियो हुआ वायरल
X
Viral Video : एमएस धोनी और चेन्नई सुपर किंग्स यूएई में अगले महीने से अभ्यास शुरू कर सकते हैं, लेकिन इस लीग में खेलने वाले कई विदेशी खिलाड़ी अपनी प्रैक्टिस शुरू कर चुके हैं। उनमे से एक है अफगानिस्तान क्रिकेट टीम के खिलाड़ी राशिद खान। राशिद खान का एक वीडियो इस समय इंटरनेट पर खूब वायरल हो रहा है, इसमें वह धोनी के चर्चित शॉट को खेल रहे हैं।

भारतीय क्रिकेट टीम के सफल कप्तान महेंद्र सिंह धोनी की जब भी बात होती है, उनके चर्चित क्रिकेट शॉट हेलीकाप्टर शॉट को हमेशा याद किया जाता है। महेंद्र सिंह धोनी इन दिनों क्रिकेट मैदान से दूर अपने घर में हैं, लेकिन उनके फैंस उनको खेलते हुए देखना चाहते हैं। आईपीएल 2020 में महेंद्र सिंह धोनी में फैंस का इंतजार खत्म होगा, जब 19 सितंबर से शुरू हो रहे आईपीएल आयोजन में धोनी खेलते हुए नजर आएंगे।

एमएस धोनी और चेन्नई सुपर किंग्स यूएई में अगले महीने से अभ्यास शुरू कर सकते हैं, लेकिन इस लीग में खेलने वाले कई विदेशी खिलाड़ी अपनी प्रैक्टिस शुरू कर चुके हैं। उनमे से एक है अफगानिस्तान क्रिकेट टीम के खिलाड़ी राशिद खान।

राशिद खान ने खेला हेलीकाप्टर शॉट

राशिद खान का एक वीडियो इस समय इंटरनेट पर खूब वायरल हो रहा है, इस वायरल वीडियो में राशिद खान महेंद्र सिंह धोनी के चर्चित शॉट हेलीकाप्टर शॉट को मारते हुए नजर आ रहे हैं। आपको बता दें कि स्पिन से बल्लेबाजों को छकाने वाले राशिद खान बल्ले से भी धुआंधार परियां खेलते हैं। राशिद खान का ये वायरल वीडियो आईपीएल फ्रेंचाइज सनराइजर्स हैदराबाद ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर शेयर किया।


Tags

Next Story