रवि शास्त्री हेड कोच बने रहेंगे या नहीं, CAC सदस्य का आया बड़ा बयान

रवि शास्त्री हेड कोच बने रहेंगे या नहीं, CAC सदस्य का आया बड़ा बयान
X
Team India Head Coach: क्रिकेट सलाहकार समिति (CAC) की तीन मेंबर वाली टीम भारत के हेड कोच के लिए आवेदकों का इंटरव्यू 13 अगस्त या 14 अगस्त ले सकती है। वर्तमान में रवि शास्त्री के नेतृत्व वाली भारतीय कोचिंग स्टाफ का कॉन्ट्रैक्ट 2019 विश्व कप के अंत में समाप्त होने के बाद 45 दिनों के लिए बढ़ा दिया गया है।

भारत के पूर्व बल्लेबाज अंशुमन गायकवाड़ (Anshuman Gaekwad) ने संकेत दिया है कि रवि शास्त्री (Ravi Shastri) भारतीय क्रिकेट टीम के हेड कोच (Team India Head Coach) के रूप में अपना कार्यकाल जारी रख सकते हैं, भले ही बीसीसीआई ने सहायक स्टाफ पदों के लिए उम्मीदवारों का इंटरव्यू करने की तैयारी कर ली हो।

अंशुमान गायकवाड़ क्रिकेट सलाहकार समिति (CAC) की तीन मेंबर वाली टीम में से एक हैं। ये समिति हेड कोच और अन्य सहायक स्टाफ पदों के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों का इंटरव्यू लेगी। सीएसी का नेतृत्व भारत के पूर्व कप्तान कपिल देव कर रहे हैं और पूर्व महिला क्रिकेटर शांता रंगास्वामी भी इस टीम में शामिल हैं।


वर्तमान में रवि शास्त्री के नेतृत्व वाली भारतीय कोचिंग स्टाफ का कॉन्ट्रैक्ट 2019 विश्व कप के अंत में समाप्त होने के बाद 45 दिनों के लिए बढ़ा दिया गया है। क्रिकेट सलाहकार समिति (CAC) के मेंबर अंशुमान गायकवाड़ ने मिड-डे को बताया कि रवि शास्त्री ने हेड कोच के रूप में अच्छा प्रदर्शन किया है। इसलिए रवि के अलावा मेरी नजर में (कोचिंग, सपोर्टिंग स्टाफ) में सभी पद खुले हैं। कौन आवेदन कर रहा है, उनकी साख और क्या मापदंड हैं वो बीसीसीआई को तय करना है।

बता दें कि भारत के मुख्य कोच के लिए आवेदकों के इंटरव्यू 13 अगस्त या 14 अगस्त को होने की संभावना है। मुख्य कोच और सपोर्टिंग स्टाफ के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 30 जुलाई तक है। इस बीच ऐसी भी ख़बरें सामने आ रही है कि भरत अरुण भारतीय क्रिकेट टीम के गेंदबाजी कोच और बल्लेबाजी कोच संजय बांगर अपना कार्यकाल जारी रख सकते हैं। दक्षिण अफ्रीका के पूर्व बल्लेबाज और दुनिया के बेस्ट फील्डर जोंटी रोड्स ने भारत के फील्डिंग कोच के लिए आवेदन किया है। ऐसे में भारत के मौजूदा फील्डिंग कोच आर श्रीधर के लिए मुश्किलें बढ़ गई है।

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App

Tags

Next Story