टीम इंडिया का हेड कोच चुने जाने के बाद रवि शास्त्री का बड़ा बयान

Team India Head Coach (टीम इंडिया हेड कोच) भारतीय क्रिकेट टीम के हेड कोच रवि शास्त्री ने कहा कि उनके कार्यकाल के अगले 26 महीनों में वह टीम इंडिया के प्रदर्शन को दूसरे स्तर पर लेकर जाएंगे। शुक्रवार को कपिल देव की अगुवाई वाली क्रिकेट एडवाइजरी कमिटी (CAC) ने रवि शास्त्री को एक बार टीम इंडिया का हेड कोच चुना। उन्होंने कोच चुने जाने के बाद CAC को धन्यवाद दिया।
क्रिकेट एडवाइजरी कमिटी (CAC) के सदस्य कपिल देव, शांता रंगास्वामी और अंशुमान गायकवाड़ ने टीम इंडिया के हेड कोच पद के लिए रवि शास्त्री समेत 5 उम्मीदवारों को शॉर्टलिस्ट किया था। शास्त्री ने मुंबई में भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के मुख्यालय में शुक्रवार हो हुए इंटरव्यू में टॉम मूडी और माइक हेसन को पीछे छोड़कर यह पद हासिल किया। रवि शास्त्री भारत में होने वाले 2021 टी20 विश्व कप तक टीम इंडिया के साथ बने रहेंगे।
EXCLUSIVE: An honour & privilege to be retained as coach: @RaviShastriOfc
— BCCI (@BCCI) August 17, 2019
After being retained as Head Coach, Ravi Shastri listed out the challenges ahead & his future plans for #TeamIndia. Interview by @28anand
Watch the full video here 📹https://t.co/vmNzMtEY1W #TeamIndia pic.twitter.com/hX3bhUZC5T
कोच चुने जाने के बाद रवि शास्त्री ने कहा
एक फिर टीम इंडिया का हेड कोच चुने जाने के बाद रवि शास्त्री ने शनिवार को Bcci.Tv को दिए एक इंटरव्यू में कहा कि मैं सबसे पहले क्रिकेट एडवाइजरी कमिटी (CAC) शांता, कपिल और अंशु का शुक्रिया अदा करना चाहता हूं, जिन्होंने मुझपर विश्वास दिखाते हुए अगले 26 महीनों के लिए टीम इंडिया का कोच चुना।
उन्होंने कहा कि भारतीय टीम का हिस्सा बनना मेरे लिए सौभाग्य और सम्मान की बात है। जिस कारण से मैं आया था, मुझे इस टीम में विश्वास था। मुझे इस टीम में विश्वास है कि यह टीम एक विरासत छोड़ सकती है जो अतीत में बहुत टीमों के पास है।
रवि शास्त्री को दोबारा कोच बनने की थी उम्मीद
बता दें कि रवि शास्त्री को टीम इंडिया के हेड कोच पद पर बने रहने की उम्मीद थी, खासकर कप्तान विराट कोहली ने वेस्टइंडीज दौरे पर जाने से पहले रवि शास्त्री का समर्थन किया था।रवि शास्त्री वर्तमान में वेस्टइंडीज में हैं, जहां टीम इंडिया वेस्टइंडीज के खिलाफ 22 अगस्त से शुरू होने वाली 2 टेस्ट मैचों की श्रृंखला के साथ विश्व टेस्ट चैंपियनशिप की शुरुआत करेगी। बतातें चलें कि हेड कोच रवि शास्त्री अभी तक अपनी कोचिंग में आईसीसी ट्रॉफी जीतने में कामयाब नहीं हुए हैं, हालांकि उनके पास दो मौके होंगे। दरअसल 2020 और 2021 में टी20 विश्व कप खेला जाना है।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS