Ravichandran Ashwin Birthday : रविचंद्रन अश्विन की बायोग्राफी, इंजीनियर से क्रिकेटर बनने तक की पूरी कहानी

Ravichandran Ashwin Birthday रविचंद्रन अश्विन बर्थडे रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) की गिनती भारत के टॉप स्पिनरों में होती है। अश्विन की बायोग्राफी (Ravichandran Ashwin Biography) की बात करें तो अश्विन का जन्म (Ravichandran Ashwin Birthday) 17 सितंबर 1986 में तमिलनाडु के तमिल परिवार में हुआ था। इन दिनों अश्विन भारतीय टीम से बाहर चल रहे हैं। अश्विन घरेलू क्रिकेट में तमिलनाडु के लिए खेलते हैं और इंडियन प्रीमियर लीग यानि आईपीएल में किंग्स इलेवन पंजाब के कप्तान हैं। अश्विन टेस्ट क्रिकेट में 50, 100, 150, 200,250 और 300 विकेट लेने वाले सबसे तेज भारतीय गेंदबाज हैं। यहां तक कि कुछ मामलों में तो अश्विन दुनिया में सबसे तेज भी हैं। 2016 में अश्विन ICC क्रिकेटर ऑफ द ईयर पुरस्कार जीतने वाले तीसरे भारतीय बने। अश्विन हाल के समय में श्रीलंका के अजंता मेंडिस के अलावे कैरम बॉल फेंकने वाले एकमात्र गेंदबाज हैं। अश्विन ने अब तक के अपने करियर में बल्लेबाजी में भी खूब कमाल दिखाया है। उनके जन्मदिन के मौके पर इस आर्टिकल के माध्यम से हम आपको रविचंद्रन अश्विन की बायोग्राफी बताने जा रहे हैं।
रविचंद्रन अश्विन का शुरूआती जीवन
रविचंद्रन अश्विन का जन्म 17 सितंबर 1986 को एक तमिल परिवार में हुआ था। वह वेस्ट ममबलम, चेन्नई में रहते हैं। उन्होंने अपनी शुरूआती शिक्षा पदमा शेशाद्री बला भवन व सेंट बेड़े स्कूल से प्राप्त की। अश्विन ने एसएसएन कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग से बीटेक किया है। अश्विन के पिता भी क्लब स्तर पर तेज गेंदबाज के तौर पर क्रिकेट खेल चुके हैं। सेंट बेड़े स्कूल में अश्विन के कोच सीके विजय और चंद्रा ने उनके करियर में एक बड़ी भूमिका निभाई और इन कोचों ने अश्विन की गेंदबाजी शैली को मीडियम पेस से ऑफ स्पिन में बदल दिया।
2006-2007 में एक गेंदबाज के रूप में अश्विन ने तमिलनाडु के लिए स्टेट लेबल पर क्रिकेट खेला। उनके अच्छे प्रदर्शन को देखते हुए उनका चयन भारतीय क्रिकेट टीम में किया गया। अश्विन ने भारत के लिए तीनो क्रिकेट फॉर्मेट में बल्लेबाजी और गेंदबाजी से अपनी प्रतिभा दिखाई। साथ ही आईपीएल में 2009-2015 तक चेन्नई सुपरकिंग्स, 2016 में पुणे और बाद में किंग्स इलेवन पंजाब के लिए खेले।
रविचंद्रन अश्विन का इंटरनेशनल करियर
2010 के इंडियन प्रीमियर लीग यानि आईपीएल में अपने शानदार प्रदर्शन के दम पर रविचंद्रन अश्विन को मई-जून 2010 में जिम्बाब्वे दौरे पर जाने वाली टीम में चुना गया था। अश्विन ने 5 जून 2010 को श्रीलंका के खिलाफ एकदिवसीय मैच की शुरुआत की, जिसमें उन्होंने 32 गेंदों में 38 रन बनाए और साथ ही उस मैच में उन्होंने 50 रन देकर दो विकेट लिए। एक हफ्ते बाद उन्होंने हरारे में जिम्बाब्वे के खिलाफ टी20 डेब्यू हुआ, जहां उन्होंने चार ओवर में 22 रन डाकर एक विकेट लिए थे। 6 नवंबर 2011 को वेस्टइंडीज के खिलाफ अश्विन ने टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू किया।
रविचंद्रन अश्विन की पर्सनल लाइफ
रविचंद्रन अश्विन और उनकी वाइफ प्रीति नारायण की पहली मुलाकात स्कूल के दौरान हुई थी। दोनों ने एक साथ ही स्कूल और कॉलेज की पढाई पूरी की। इस दौरान दोनों के बीच दोस्ती गहरी और मजबूत होती गई। कुछ सालों तक एक दूसरे को डेट करने के बाद रविचंद्रन अश्विन ने 13 नवंबर 2011 को अपने बचपन की दोस्त प्रीति नारायण से शादी की। 11 जुलाई 2015 को अश्विन और प्रीति अखिरा नाम की एक बच्ची के माता-पिता बने। दिसंबर 2016 में उनकी दूसरी बेटी आराध्या का जन्म हुआ था।
रविचंद्रन अश्विन का करियर
रविचंद्रन अश्विन ने अब तक भारत के लिए खेले 64 टेस्ट मैचों में 336 विकेट लिए हैं। इस दौरान उन्होंने 26 बार पारी में 5 विकेट और सात बार मैच में दस विकेट लिए हैं। इतना ही नहीं अश्विन ने टेस्ट मैचों में 2,331 रन बनाए हैं जिसमें चार शतक और 11 अर्धशतक शामिल है। अश्विन ने अब तक खेले 111 वनडे मैचों में 150 विकेट लिए हैं जबकि वनडे मैचों में 675 रन भी बनाए हैं। वहीँ अश्विन ने 46 टी20 इंटरनेशनल मैचों में 52 विकेट अपने नाम किए हैं।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS