700 विकेट चटकाने के बाद भी मायूस नजर आएं Ashwin, ऐसे बयान किया दर्द

IND vs WI: भारत (India) को शिखर तक पहुंचाने में अहम भूमिका निभाने के बावजूद पिछले महीने आईसीसी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (ICC World Test championship) के फाइनल से बाहर किए जाने से अश्विन (Ravichandran Ashwin) निराश थे। हालांकि, अनुभवी ऑफ स्पिनर ने कहा है कि अब वह इससे आगे बढ़ चुके हैं। वेस्टइंडीज (West Indies) के खिलाफ टेस्ट सीरीज (Test Series) के पहले मैच की पहली पारी में अश्विन ने 33वीं बार पांच विकेट चटकाए। अश्विन की गेंदबाजी के दम पर भारत ने डोमिनिका (Dominica) में पहले टेस्ट के पहले दिन वेस्टइंडीज को 150 रन पर समेट दिया है।
अश्विन ने दिन का खेल खत्म होने के बाद संवाददाताओं से बात करते हुए कहा, "एक क्रिकेटर के रूप में जब आपके पास विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में मौका है और आप बाहर बैठते है। ऐसे में मेरे लिए सबसे मुश्किल था कि मैं कैसे प्रतिक्रिया दूं और क्या करूं कि ड्रेसिंग रूम का माहौल ठीक रहे। डब्ल्यूटीसी फाइनल (WTC Final) जीतना सबसे महत्वपूर्ण बात है और यह मेरे करियर का एक बहुत ही बेहतर पड़ाव हो सकता था और मैं इसमें अच्छी भूमिका निभा सकता था, लेकिन यह दुर्भाग्यपूर्ण था कि हम सफल नहीं हुए और हम मैच के पहले दिन ही पीछे छूट गए।"
700 विकेट लेने वाले तीसरे भारतीय
अश्विन अंतरराष्ट्रीय (International ) स्तर पर 700 विकेट का आंकड़ा पार करने वाले अनिल कुंबले (Anil Kumble) और हरभजन सिंह (Harbhajan Singh) के बाद तीसरे भारतीय भी बने। इससे पहले पूर्व भारतीय कप्तान अनिल कुंबले और और उसके बाद हरभजन सिंह ने भारतीय क्रिकेट टीम के लिए 700 से अधिक विकेट चटकाए हैं। अनिल कुंबले 956 अंतरराष्ट्रीय विकेट और हरभजन सिंह ने 711 अंतरराष्ट्रीय विकेट चटकाए हैं। वेस्टइंडीज के खिलाड़ी अल्जारी जोसेफ (Alzarri Joseph) अश्विन का 700वां शिकार बने।
मैने असफलताओं से सीखा
36 वर्षीय अश्विन ने कहा कि उन्होंने हमेशा अपनी असफलताओं से सीखने की कोशिश की है। अश्विन ने कहा, "इस दुनिया में कोई भी क्रिकेटर या इंसान ऐसा नहीं है जो बिना किसी गिरावट के ऊंचाइयों से गुजरा हो। जब आप निचले स्तर पर होते हैं, तो यह आपको अवसर देता है। आप या तो नाराज हो सकते हैं और इसके बारे में बात कर सकते हैं। इसके बारे में शिकायत कर सकते हैं। मैं वह व्यक्ति हूं जिसने लगातार अपने निचले स्तर से सीखा है।"
अश्विन ने कहा, "मेरा करियर मेरे लिए बहुत आसान नहीं रहा है। अपने करियर के् दौरान मैने कई उतार-चढ़ाव (Ups and down) देखें हैं। मेरे लिए यह यात्रा कठिन रही है, लेकिन मैं इन उतार-चढ़ाव का धन्यवाद करता हूं क्योंकि बिना उतार-चढ़ाव के जीवन में कोई आनंद नहीं है। मेरे इस अच्छे दिन के बाद आज जो सबसे अच्छी बात होगी, वह यह है कि मैं अच्छा खाना खाऊंगा और अपने परिवार से अच्छी बातें करूंगा और बिस्तर पर जाकर इसके बारे में भूल जाऊंगा। जब आपका दिन अच्छा होता है तो आप जानते हैं कि आपका दिन अच्छा गया है, लेकिन कुछ दिन ऐसे भी होते हैं जब आप कड़ी मेहनत कर सकते हैं और कल के लिए बेहतर बन सकते हैं।"
यह भी पढ़ें: अश्विन के खिलाफ रिवर्स स्वीप खेलते दिखे विराट कोहली
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS