शास्त्री को लेकर अश्विन का बड़ा बयान, बोले- मैं रवि भाई को काफी सम्मान देता हूं

शास्त्री को लेकर अश्विन का बड़ा बयान, बोले- मैं रवि भाई को काफी सम्मान देता हूं
X
इंटरव्यू के दौरान बोले रविचंद्रन, "मैं रवि भाई को काफी सम्मान देता हूं" लेकिन मैं सोचता हूं कि हम सभी कुछ बातें कह सकते हैं और फिर उन्हें वापस ले सकते हैं। लेकिन तब के लिए मैं काफी कुचला हुआ महसूस कर रहा था।

खेल। भारतीय टीम (Indian team) के दिग्गज ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) ने एक इंटरव्यू के दौरान अपने करियर से जुड़ी कई बातों का जिक्र करते हुए कहा कि, जब भारतीय टीम के पूर्व कोच रवि शास्त्री (Ravi Shastr) ने कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav) की तारीफ करते हुए कहा था की वह नंबर-1 ओवरसीज स्पिनर हैं। तब मैं पूरी तरह से टूट गया था।

दरअसल अश्विन ने कहा, "मैं रवि भाई को काफी सम्मान देता हूं, लेकिन मैं सोचता हूं कि हम सभी कुछ बातें कह सकते हैं और फिर उन्हें वापस ले सकते हैं। लेकिन तब के लिए मैं काफी कुचला हुआ महसूस कर रहा था।''

'कुलदीप के लिए खुश था'

वहीं, अश्विन ने कहा कि हां, मैं कुलदीप के लिए काफी खुश था। जो मैं आज तक नहीं कर पाया वो उसने उस वक्त करके दिखाया। हालांकि, उस समय मुझे लगा कि मुझे अकेले छोड़ दिया गया है क्योंकि रवि भाई को मैंने ये कहते सुना कि नाथन ने 6 विकेट लिए जबकि अश्विन ने सिर्फ 3 ही विकेट लिए। लेकिन टीम के सम्मान के लिए मैं उस दिन बेमन से पार्टी में शामिल हुआ। मेरा मन नहीं था पार्टी में जाने का लेकिन मेैं पहले अपने कमरे में गया पत्नी और बच्चों से मिला और फिर पार्टी में शामिल हुआ।
अश्विन ने आगे कहा, मैंने टेस्ट सीरीज में शानदार प्रदर्शन करने के लिए अपनी जी जान लगा दी थी, और पहले टेस्ट को भूलकर भी मैंने टीम के लिए 50 से ज्यादा ओवर डालकर गेंदबाजी की, साथ ही 3 विकेट भी झटके, लेकिन बाद में रवि भाई के मुहं से ये सुनकर मुझे खराब लगा।

'मैं बातों को दिल पर नहीं लेता'

अश्विन यहीं नहीं रुके उन्होंने आगे कहा कि, रवि भाई ने की बातें सुन मैं टूट चुका था। मैंने ऐसे बहुत से लोग देखें हैं जो इन बातों को अपने दिल पर ले लेते हैं लेकिन में उनमे शामिल नहीं हूं। मेरा मानना है कि हर मुद्दे पर चर्चा होनी चाहिए। जो लोग मौजूदा वक्त में आपके लिए बुरे हैं क्या पता वो आने वाले समय में बेहतर भी हो जाएं।

Tags

Next Story