रविचंद्रन अश्विन के नाम हुई एक और उपलब्धि, ICC ने चुना 'प्लेयर ऑफ द मंथ'

खेल। भारतीय टीम (Indian Team) के ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran ashwin) के नाम एक और उपलब्धि जुड़ गई है। दरअसल आईसीसी (ICC) ने उन्हें पुरूष खिलाड़ियों में और इंग्लैंड (England) की सलामी बल्लेबाज टैमी ब्यूमोंट (Tammy Beaumont) को महिला खिलाड़ियों में से 'प्लेयर ऑफ द मंथ' (Player of the month) चुना गया है। दरअसल आईसीसी (ICC) ने बयान जारी कर बताया कि, अश्विन को हाल ही में इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज (Test series) में बेहतरीन प्रदर्शन की बदौलत ये उपलब्धि हासिल हुई है।
बता दें कि, अश्विन (Ravichandran ashwin) ने इंग्लैंड (England) के खिलाफ चेन्नई (Chennai) में हुए दूसरे टेस्ट (2nd Test) में शनदार प्रदर्शन करते हुए 106 रन बनाए थे और साथ ही अहमदाबाद (Ahmedabad) में हुए तीसरे टेस्ट (3rd test) के दौरान अपने टेस्ट करियर का 400वां विकेट लिया था। अश्विन के अलावा ब्यूमोंट को न्यूजीलैंड (New Zealand ) के खिलाफ हाल में खेली गई सीरीज में उम्दा प्रदर्शन के लिए महिला 'प्लेयर ऑफ द मंथ' (Player of the month) चुना गया है। वहीं ब्यूमोंट ने न्यूजीलैंड के खिलाफ खेली गई तीन मैचों की वनडे सीरीज (ODI Series) के तीनों मुकाबले में अर्धशतक के साथ कुल 231 रन बनाए थे।
अश्विन के प्रदर्शन पर आईसीसी वोटिंग (ICC Voting) अकादमी के प्रतिनिधि इयान बिशप ने कहा, "अश्विन ने सीरीज में लगातार विकेट लिए। उन्होंने इस अहम सीरीज में टीम के लिए बड़ा योगदान दिया। दूसरे टेस्ट में अश्विन का शतक काफी अहम था। उनकी इस पारी ने ही इंग्लैंड के लिए दूसरे टेस्ट में परेशानी खड़ी की थी।"
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS