वर्ल्डकप सेमीफाइनल में Ravindra Jadeja ने की थी न्यूजीलैंड गेंदबाजों की धुनाई, खेली थी सर्वाधिक रनों की पारी

भारतीय क्रिकेट टीम बनाम न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम (india vs new zealand world cup 2019) के बीच आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2019 का सेमीफाइनल मैच शायद ही कोई भारतीय भूल सकता है। इस मैच में न्यूजीलैंड (new zealand cricket team) ने भारत को 18 रनों से हराया था, और ये पहला वर्ल्ड कप सेमीफाइनल था जो दो दिनों तक चला।
हालांकि पहले बल्लेबाजी करते हुए न्यूजीलैंड ने ज्यादा बड़ा स्कोर नहीं खड़ा किया था, भारतीय क्रिकेट टीम (indian cricket team) को जीत के लिए मात्र 240 रनों की दरकार थी। जबकि भारतीय क्रिकेट टीम में विराट कोहली (virat kohli), रोहित शर्मा (rohit sharma), एमएस धोनी (ms dhoni) जैसे धाकड़ बल्लेबाज थे जो अकेले दम पर किसी भी मैच को पलटने का माद्दा रखते हैं। लेकिन इस सेमीफाइनल मैच में विराट कोहली, रोहित शर्मा, केएल राहुल मिलकर सिर्फ 3 रन ही बना सके थे।
रविंद्र जड़ेजा ने खेली थी शानदार पारी
भारतीय आल राउंडर क्रिकेटर रविंद्र जड़ेजा (ravindra jadeja world cup 2019) ने इस मैच में शानदार 77 रनों की पारी खेली थी, जिसने भारतीय प्रशंसकों के लिए जीत की उम्मीद जगाई थी। रविंद्र जड़ेजा को जिसने भी देखा वह उनकी तारीफ किए बगैर नहीं रह सक। जिन न्यूजीलैंड गेंदबाजों के सामने कोहली, रोहित शर्मा, केएल राहुल, ऋषभ पंत जैसे विस्फोटक बल्लेबाज फेल हो गए, रविंद्र जड़ेजा ने उन्ही गेंदबाजों की जमकर धुनाई की थी। रविंद्र जड़ेजा ने 59 गेंदों में 4 छक्के और 4 चौकों की मदद से सर्वाधिक 77 रनों की पारी खेली।
एमएस धोनी का अंतिम क्रिकेट मैच
फिलहाल इस सेमीफाइनल को महेंद्र सिंह धोनी के अंतिम क्रिकेट मैच के रूप में भी जाना जाता है। इस मैच में एमएस धोनी ने भी अर्धशतकीय पारी खेली थी, लेकिन 2 रन लेते हुए एमएस धोनी रन आउट हो गए थे। महेंद्र सिंह धोनी ने इस मैच के बाद से ही क्रिकेट से दूरी बना ली है, फिलहाल ये मैच एमएस धोनी का लास्ट इंटरनेशनल मैच है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS