IND vs ENG : इंग्लैंड में रविंद्र जडेजा को ये किसकी याद सताने लगी, जानें यहां

खेल। भारतीय टीम (Team India) के स्टार ऑलराउंडर रविंदर जडेजा (Ravindra Jadeja) इस समय इंग्लैंड दौरे (England tour) पर हैं। जहां भारतीय टीम को इंग्लैंड टीम (Ind vs Eng)के खिलाफ 5 टेस्ट मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है, जो अगले महीने 4 अगस्त से शुरु होनी है।
न्यूजीलैंड के खिलाफ वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में हार मिलने के बाद से भारतीय टीम ब्रेक पर है टीम को बीसीसीआई ने 20 दिन ब्रेक दिया गया है। जिसके बाद 14 जुलाई को विराट ब्रिगेड को एकत्रित होना है।
वहीं सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहने वाले जडेजा ने हाल में अपने ट्विटर हैंडल पर अपने दो घोड़ों की तस्वीर शेयर करते हुए लिखा,' मैं अपने लड़कों को काफी मिस कर रहा हूं।' सब जानते हैं कि जडेजा को घुडसवारी का काफी शौक है वह अपनी खाली समय में इसका लुत्फ उठाते नजर आते हैं।
Missing my boyzz🐎🐎 pic.twitter.com/lL0lLnHC9x
— Ravindrasinh jadeja (@imjadeja) July 10, 2021
हालांकि, ये पहला मौका नहीं है जब जडेजा ने अपने घोड़ों की तस्वीर सोशल मीडिया पर अपलोड की होगी इससे पहले भी आईपीएल 2021 स्थगित होने के बाद उन्होंने अपने घोड़े के साथ तीन तस्वीरें शेयर की थी। जिसके कैप्शन में लिखा था, " 22 एकड़ एंटरटेन।" दरअसल जडेजा ने अपने घोड़े को 22 एकड़ का एंटरटेनर बताया था।
जिसके बाद जडेजा का यह पोस्ट उनके फैंस को ही अच्छा नहीं लगा बल्कि इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन ने भी इस पर रियक्ट किया था। उन्होंने हार्ट वाले तीन इमोजी बनाकर रियक्शन दिया था।
बता दें कि अपनी चोट के कारण जडेजा इसी साल के शुरुआत में हुई इंग्लैंड के खिलाफ घरेलू सीरीज से बाहर थे। वहीं ये चोट उन्हें ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली गई टेस्ट सीरीज के दौरान लगी थी जो ऑस्ट्रेलिया में ही खेली गई थी। जिसके बाद उन्होंने आईपीएल के 14वें सीजन से मैदान पर वापसी की थी
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS