Kapil Dev ने भारतीय खिलाड़ियों को कहा था घमंडी, Ravindra Jadeja ने दिया करारा जवाब

WI vs IND: भारतीय पुरुष क्रिकेट (Indian Cricket Team) टीम दुनिया में सबसे ज्यादा फॉलो की जाने वाली क्रिकेट टीमों में से एक है। यह एक ऐसी टीम है, जिसकी समृद्ध विरासत रही है और इसमें कई सुपरस्टार हैं। इसके अलावा भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (Board of Control for Cricket in India) दुनिया भर के सबसे अमीर क्रिकेट बोर्डों (Richest Cricket Board) में से एक है। इन सबका मतलब यह है कि भारतीय टीम (Team India) जो कुछ भी करती है वह दुनियाभर में चर्चा का विषय बन जाता है। पिछले कई साल से आईसीसी ट्रॉफी (ICC Trophy) नहीं जीत पाने कारण भारतीय टीम को कई बार आलोचना का शिकार होना पड़ा है।
कपिल देव ने भारतीय खिलाड़ियों को बताया था घमंडी
हाल के दिनों में टीम की आलोचना करने वालों में भारत के 1983 विश्व कप विजेता (1983 World Cup Winner) कप्तान कपिल देव (Kapil Dev) भी शामिल थे। एक साक्षात्कार में कपिल देव ने भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ियों को लेकर कहा कि कभी-कभी जब बहुत अधिक पैसा आता है, तो अहंकार भी आ जाता है। ऐसे में वे खुद को सर्वश्रेष्ठ समझने लगते हैं और उनको लगता है कि उनको सबकुछ आता है।
ALSO READ: सीरीज जीतने उतरेगा भारत, जानें पिच रिपोर्ट, लाइव प्रसारण
भारतीय खिलाड़ी रविंद्र जडेजा ने दिया जवाब
भारतीय टीम के ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) से जब मीडिया वालों ने इस बारे में सवाल, तो उन्होंने कहा कि मैं सोशल मीडिया (Social Media) नहीं देखता हूं, लेकिन मेरा मानना है कि हर किसी की अपनी राय होती है। पूर्व खिलाडियों को भी अपनी राय साझा करने का पूरा अधिकार है, लेकिन मुझे नहीं लगता है कि इस टीम कोई अहंकार है।
We are definitely going to play our best cricket in the third & final ODI: Ravindra Jadeja #TeamIndia | #WIvIND | @imjadeja pic.twitter.com/4oRPC255n3
— BCCI (@BCCI) July 31, 2023
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS